शहर के कुतुबखाना (महादेव) ओवरब्रिज पर सुबह से शाम तक जाम लग रहा है। इससे राहगीरों को बड़ी दिक्कत हो रही है। हालांकि, कुछ लोगों ने ओवर ब्रिज का डिजाइन गलत होने की बात कही है। जिसके चलते जाम लग रहा है। मगर, मंगलवार को कुतुबखाना ओवरब्रिज के जाम से फिक्रमंद कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ.राकेश सिंह, और नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स पहुंचे। अफसरों ने राहगीरों को जाम से निजात दिलाने के लिए ओवर ब्रिज को देखा।