बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स विभाग में कार्यरत ठेका कर्मी और उनकी पत्नी से लूटपाट की बात सामने आई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बिथरी चैनपुर के पास नहर किनारे सुनसान रास्ते पर बदमाशों ने तमंचे के बल पर घेर लिया। बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर चेन, कुंडल, मोबाइल फोन और 200 रुपये लूट लिए हैं।