उत्तर रेलवे (एनआर) का बरेली-मुरादाबाद रेलखंड (ट्रैक) बारिश के पानी में डूब गया है। जिसके चलते ट्रेनों को स्टेशनों पर रोक-रोककर गुजारा जा रहा है। मुरादाबाद जंक्शन से लेकर बरेली और शाहजहांपुर तक की स्टेशनों पर बुधवार रात से ट्रेनों को गुरुवार शाम तक रोका गया...