प्रभात पांडेय की मौत पर अजय राय का बड़ा बयान : योगी सरकार और पुलिस को बताया जिम्मेदार, बोले- मैं लडूंगा...लड़ने से पीछे नहीं हटूंगा

UPT | अजय राय

Dec 19, 2024 14:25

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लखनऊ लौटते समय बस्ती में पूर्व विधायक अम्बिका सिंह के घर पर रुके। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की...

Basti News : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लखनऊ लौटते समय बस्ती में पूर्व विधायक अम्बिका सिंह के घर पर रुके। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रभात पांडेय की मौत के लिए योगी सरकार और पुलिस जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह साजिश दो दिन पहले से ही तैयार की जा चुकी थी। अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार कांटे वाली बैरिकेडिंग लगाई गई थी, जिसमें भाले भी लगे थे, जो हिंसा की स्थिति को और बढ़ाते हैं।

राहुल गांधी के साथ हुई धक्का-मुक्की
अजय राय ने बताया कि प्रभात पांडेय को श्रद्धांजलि देते वक्त भी इस तरह की धक्का-मुक्की की घटनाएं हुई। इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहब का अपमान करने का आरोप भी लगाया। अजय राय ने यह भी कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ भी इसी प्रकार की धक्का-मुक्की की गई।



प्रभात पांडे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर बोले
अजय राय ने यह भी बताया कि प्रभात पांडेय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि उनकी मौत दम घुटने के कारण हुई। इस पर उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए, कहां कि पुलिस उनके ऊपर चढ़कर बैठ गई थी और वह खुद 15 से 20 मिनट तक बेहोश रहे। इसके बाद उन्हें दवा लेकर होश आया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि योगी सरकार और पुलिस ने जानबूझकर हिंसा और तनाव की स्थिति पैदा की, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान किया गया।

लड़ने से पीछे नहीं हटूंगा- अजय राय
अजय राय ने अपनी बयानबाजी में यह भी कहा कि मैं लडूंगा, लड़ने से पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने बताया कि उनकी टीम को अपने कार्यकर्ता के अंतिम संस्कार में शामिल होने से रोकने के लिए पूरे रास्ते पर बैरिकेडिंग लगाई गई और बस्ती में उन्हें रोकने की कोशिश की गई। इसके बाद उन्होंने रास्ता बदलकर गली-गली से जाते हुए घाट पहुंचे, जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। इस विरोध पर अजय राय ने कहा कि श्मशान घाट जैसे पवित्र स्थान पर विरोध करना गलत है।

भाजपा के आरोपों का दिया जवाब
अजय राय ने कहा कि श्मशान घाट में विरोध केवल परिवार के लोग या रिश्तेदार ही कर सकते हैं, लेकिन वहां विरोध करना निंदनीय है। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने कहा कि आज वह यहां केवल अपने साथी को श्रद्धांजलि देने आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मस्जिदों और मंदिरों को लेकर भाजपा द्वारा किए गए आरोपों का भी जवाब दिया। अजय राय का कहना था कि भाजपा और योगी सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक मुद्दों का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में मंदिर तोड़े गए हैं और यह भाजपा के नेताओं का काम है।

आशीष पटेल को बर्खास्त करना चाहिए- अजय राय
अजय राय ने आशीष पटेल पर लगे 50 करोड़ के घोटाले के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और आशीष पटेल को बर्खास्त करना चाहिए। पल्लवी पटेल द्वारा किए गए प्रोटेस्ट के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से उनके पक्ष में खड़ी है, जिससे यह स्पष्ट है कि सरकार उन्हें मदद कर रही है। अजय राय ने उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की और कहा कि कांग्रेस सरकार में रहते हुए कभी विपक्ष को नजरबंद नहीं किया गया।

प्रभात पांडे के अंतिम संस्कार के दौरान हुई धक्का-मुक्की
गौरतलब है कि जब अजय राय प्रभात पांडेय के अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंचे, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और ‘अजय राय वापस जाओ... हत्यारा पार्टी वापस जाओ’ जैसे नारे लगाए। इस पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद, अजय राय ने अपने जनेऊ को दिखाते हुए कहा कि वे भी ब्राह्मण हैं, 24 कैरेट वाले ब्राह्मण हैं, झूठे नहीं हैं। अजय राय के साथ आए नेताओं ने आग्रह किया कि कम से कम अंतिम प्रणाम तो कर लें, क्योंकि प्रभात मरते दम तक कांग्रेसी थे, जिसके बाद, लोगों ने उन्हें चिता के पास जाने की अनुमति दी और अजय राय ने वहां माला चढ़ाकर और जमीन पर लेटकर अंतिम प्रणाम किया।

ये भी पढ़ें- गोरखपुर में अजय राय : जनेऊ दिखाकर बोले- मैं 24 कैरेट ब्राह्मण, जमीन पर लेटकर प्रभात को अंतिम प्रणाम

Also Read