बस्ती में एसओ ने किया पॉक्सो एक्ट का उल्लंघन : मामले में न्याय पीठ बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान, सीडब्ल्यूसी में तलब

UPT | एसओ ने किया पॉक्सो एक्ट का उल्लंघन

Dec 21, 2024 20:20

बस्ती में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां नगर थाना क्षेत्र के एक विद्यालय के प्रबंधक पर आरोप है कि उसने विद्यालय में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ लैंगिक अपराध को अंजाम दिया था।

Basti News : बस्ती में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां नगर थाना क्षेत्र के एक विद्यालय के प्रबंधक पर आरोप है कि उसने विद्यालय में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ लैंगिक अपराध को अंजाम दिया था। घटना के बाद छात्रा की हालत खराब होने पर परिवार वालों के पूछताछ में घटना की जानकारी हुई थी।

लैंगिक अपराध को दिया था अंजाम
इस मामले में न्याय पीठ बाल कल्याण समिति ने स्वतः संज्ञान लिया है और घटना के बाद बालिका को सीडब्लूसी के समक्ष प्रस्तुत नहीं करने पर न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने थानाध्यक्ष नगर को स्पष्टीकरण के साथ तलब किया है। परिजन थाने का चक्कर लगाते रहे, लेकिन मुकामी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करने में काफी हीलाहवाली की थी। जब परिवार वालों के साथ ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया तब जाकर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।


थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण
परिजनों ने बताया कि पीड़िता अभी भी गहरे सदमे में है और बार-बार बेहोश हो रही है। इस मामले में सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है, क्योंकि पुलिस ने बालिका को समय से न्याय पीठ के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया है।

पॉक्सो एक्ट का हुआ उल्लंघन
पॉक्सो एक्ट के अनुसार ऐसे मामलों में 24 घंटे के भीतर पीड़ित को न्याय पीठ के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इस मामले में पुलिस की लापरवाही के कारण बालिका की काउंसलिंग और अन्य विधिक प्रक्रियाओं में बाधा उत्पन्न हुई है। सीडब्ल्यूसी ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट के उल्लंघन के लिए थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है।

Also Read