बस्ती स्टेशन पर अफरा-तफरी : अंत्योदय एक्सप्रेस में दरवाजे बंद करने पर यात्रियों ने की तोड़फोड़, अज्ञातों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

UPT | अंत्योदय एक्सप्रेस में यात्रियों ने की तोड़फोड़

Dec 21, 2024 14:08

मंगलवार की देर रात गाड़ी संख्या 15101 छपरा-मुंबई अंत्योदय एक्सप्रेस बस्ती स्टेशन पर पहुंची। जैसे ही यात्रियों ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, उन्होंने पाया कि ट्रेन के दरवाजे बंद थे।

Basti News : बस्ती जिले के रेलवे स्टेशन पर एक घटना ने सनसनी मचा दी है। मुंबई जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस जब बस्ती रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो यात्रियों ने देखा कि ट्रेन के सभी दरवाजे अंदर बैठे यात्रियों द्वारा बंद कर दिए गए थे। जब यात्रियों ने दरवाजे खोलने की कोशिश की, तो अंदर बैठे लोगों ने दरवाजे नहीं खोले। इसके बाद नाराज यात्रियों ने बोगी के दरवाजों को तोड़ना शुरू कर दिया और काफी देर तक ट्रेन में तोड़फोड़ की गई।

बस्ती स्टेशन पर यात्रियों का गुस्सा फूटा
मंगलवार की देर रात गाड़ी संख्या 15101 छपरा-मुंबई अंत्योदय एक्सप्रेस बस्ती स्टेशन पर पहुंची। जैसे ही यात्रियों ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, उन्होंने पाया कि ट्रेन के दरवाजे बंद थे। यात्रियों ने दरवाजा खोलने की मांग की, लेकिन अंदर बैठे यात्रियों ने उनकी अनसुनी कर दी। ट्रेन का ठहराव सीमित समय के लिए होता है जिससे यात्रियों का गुस्सा और बढ़ गया। इसके बाद यात्रियों ने स्टेशन पर पड़े पत्थरों से ट्रेन के दरवाजों की ग्रिल और शीशों को तोड़ना शुरू कर दिया।



वीडियो में दिखी तोड़फोड़ की तस्वीरें
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नाराज यात्री पत्थरों से ट्रेन की खिड़कियां तोड़ रहे हैं और लोहे की ग्रिल को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान कोई सुरक्षा व्यवस्था नजर नहीं आई। हैरानी की बात यह है कि यह तोड़फोड़ काफी देर तक चलती रही, लेकिन न तो जीआरपी पुलिस और न ही आरपीएफ को इसकी भनक लगी।

ये भी पढ़ें : Allahabad High Court : आज से हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश शुरू, 2 जनवरी से फिर शुरू होगा कामकाज

आरपीएफ ने दर्ज की एफआईआर
ट्रेन में तोड़फोड़ की घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अज्ञात यात्रियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम 145 के तहत एफआईआर दर्ज की है। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन यात्री गुस्से में थे क्योंकि ट्रेन में चढ़ने का समय खत्म हो रहा था और वे अंदर नहीं जा पा रहे थे।

Also Read