बस्ती में नाबालिग किशोर के साथ जन्मदिन पार्टी में बर्बरता : नग्न कर पीटा, पेशाब पिला बनाया वीडियो, आत्महत्या करने पर किया मजबूर

UPT | बस्ती में नाबालिग किशोर के साथ जन्मदिन पार्टी में बर्बरता

Dec 24, 2024 22:17

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 17 वर्षीय दलित नाबालिग के साथ बर्बरता की सारी हदें पार की गईं।

Basti News : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 17 वर्षीय दलित नाबालिग के साथ बर्बरता की सारी हदें पार की गईं। यह मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र का है, जहां किशोर को जन्मदिन पार्टी के बहाने घर से बुलाया गया। वहां आरोपियों ने उसे नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाया और इसका वीडियो भी बना लिया। इस अमानवीय कृत्य से आहत किशोर ने आत्महत्या कर ली। पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई में ढिलाई दिखाई, जिससे परिजनों का गुस्सा और बढ़ गया। परिवार के सदस्य शव लेकर थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके बाद वे एसपी ऑफिस पहुंचे।

बर्बरता की पूरी कहानी
मामला 20 दिसंबर की रात का है, जब बस्ती के संतकबीरनगर जिले के बेलहर कला निवासी 17 वर्षीय किशोर को कुछ युवकों ने जन्मदिन पार्टी के बहाने अपने घर बुलाया। वहां किशोर को नग्न कर बेरहमी से पीटा गया। आरोप है कि आरोपियों ने किशोर को पेशाब पिलाया और इसका वीडियो भी बना लिया। जब किशोर ने उनसे वीडियो डिलीट करने की अपील की, तो आरोपियों ने थूककर उसे चटाया।इस घिनौनी घटना के बाद किशोर किसी तरह घर वापस लौटने में सफल हुआ और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परेशान किशोर और उसके परिवार ने अगले दिन पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने महज दो आरोपियों को पकड़कर छोड़ दिया। यह कदम नाबालिग के परिवार के लिए और भी निराशाजनक साबित हुआ।

इन क्रूरताओं का वीडियो भी बनाया
मृतक की मां ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को बेरहमी से पीटा गया, उसके साथ अमानवीय हरकतें की गईं, और यहां तक कि पेशाब पिलाने की कोशिश की गई। इन क्रूरताओं का वीडियो भी बनाया गया। बेटे ने घर लौटकर जब यह सब बताया, तो परिजन शिकायत दर्ज कराने गए, लेकिन थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई।

'दोस्तों ने बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाया'
मृतक के मामा विजय कुमार ने बताया कि 20 दिसंबर की रात गांव के ही विनय कुमार ने बर्थडे पार्टी के बहाने भांजे को अपने घर बुलाया। वहां पहले से मौजूद काजू प्रसाद, आकाश, और सोनल ने उसे निर्वस्त्र कर पीटा, अश्लील हरकतें कीं और उसे बुरी तरह अपमानित किया। 21 दिसंबर को जब बच्चा घर आया, तो उसने पूरी घटना रोते हुए बताई।

किशोर ने आत्महत्या की
पुलिस से उचित कार्रवाई नहीं मिलने से किशोर इतना आहत हुआ कि उसने 22 दिसंबर को फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने किशोर का शव लेकर थाने में शिकायत की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने शव लेकर एसपी ऑफिस का रुख किया। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



पुलिस ने की कार्रवाई
इस मामले में किशोर के मामा की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट, हिंसा, अपमानित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं में चार आरोपियों पर केस दर्ज किया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें विनय कुमार, आकाश और सोनल शामिल हैं। स्थानीय पुलिस की लापरवाही को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

चार आरोपी गिरफ्तार
सीओ कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि चार आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि एक की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, मामले में गहन जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read