Basti News : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पत्नी और ससुरालियों पर लगाया परेशान करने का आरोप

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 22, 2024 17:55

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर...

Basti News : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस दौरान जांच कर रही पुलिस टीम को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में मृतक युवक ने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद अब पुलिस टीम मामले की जांच करने में जुट गई है। 

सुसाइड नोट में पत्नी और ससुरालियों पर लगाया आरोप
जानकारी के अनुसार मृतक अजय यादव कोतवाली थाना क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रह रहा था। शनिवार को उसने वहां फांसी लागकर आत्महत्या कर ली। जब लोगों ने उसके शव को देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह उससे अलग रहना चाहती थी और उस पर भी झूठे आरोप लगा रही थी। सुसाइड नोट में अजय ने पत्नी के परिवार के लोगों पर भी आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड़ नोट को अहम सबूत मानकर जांच में शामिल कर लिया है।

मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
वहीं मामले की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिनजों ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा चार साल से बस्ती में किराए के मकान में रह रहा था। वह दूसरी पत्नी के साथ रहता था और उनका एक बेटा भी है। आरोप है कि उनके बेटे को मारकर लटकाया गया है। वहीं इस मामले कें पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुसाइड नोट को जांच में शामिल किया गया है। मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। 

Also Read