सिद्धार्थनगर में एसएसबी जवानों की कार्रवाई : यूरिया खाद को भारत से नेपाल ले जा रहा एक तश्कर दबोचा, जानिए कैसे दे रहा था तश्करी को अंजाम

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 22, 2024 16:54

एसएसबी 43वीं वाहिनी के जवानों ने शोहरतगढ़ स्थित सीमा चौकी चेरिगवा के सीमा के पास एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर के पास से...

Siddharthnagar news : एसएसबी 43वीं वाहिनी के जवानों ने शोहरतगढ़ स्थित सीमा चौकी चेरिगवा के सीमा के पास एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर के पास से 6 बोरी यूरिया खाद, एक बाइक और एक साइकिल बरामद की गई। तस्कर भारत से यूरिया खाद की तस्करी करके नेपाल ले जा रहा था। एसएसबी के जवानों ने उसकी पहचान की और उसे नेपाल सीमा में प्रवेश करने से पहले पकड़ लिया। जांच के दौरान आरोपी युवक ने खाद के संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाए। जिसके बाद उसे कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया।

साइकिल और बाइक से कर रहे थे खाद की तश्करी
जानाकरी के अनुसार, एसएसबी 43वीं वाहिनी द्वारा सीमा पर अवैध तस्करी को रोकने के लिए विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। अधिकारियों के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि सीमा के स्तंभ के पास यूरिया खाद की तस्करी हो रही है। जिस पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीमा एक गश्ती दल ने चिन्हित स्थान पर पहुंचकर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान कुछ लोग बाइक और साइकिल पर खाद की बोरी लेकर नेपाल की तरफ जा रहे थे। जैसे ही गश्ती दल ने उन्हें रोका तो, वे अपना सामान छोड़कर नेपाल भागने लगे। जिसके बाद टीम ने एक तस्कर को लिया। वहीं कई अन्य फरार होने में कामयाब हो गए।

कस्टम विभाग के हवाले किया आरोपी
अधिकारियो के अनुसार, पकड़े गए युवक की पहचान अजय रूप में हुई, जो कि ग्राम बढ़नी लाला, थाना शोहरतगढ़ का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि वह खाद को भारत से नेपाल ले जा रहा था। इस दौरान वह टीम को खाद के दस्तावेज नहीं दिखा सका। एसएसबी ने मौके पर 6 बोरी यूरिया खाद, बाइक और साइकिल को जब्त किया और आरोपी युवक को आगे की कार्रवाई के लिए बढ़नी कस्टम विभाग के हवाले कर दिया।

Also Read