बस्ती लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि सरकार बनने पर बेरोजगारी समाप्त हो जाएगी। किसानों की आय दो गुनी होगी। युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलेंगी। देश प्रदेश की जनता ने केंद्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवा दिया, लेकिन भाजपा अपने वायदों पर खरा नहीं उतरी।