Chitrakoot News : नदी के फाटक नहीं खुलने से तड़पकर मर गईं हजारों मछलियां, बुंदेली सेना ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की

UPT | तड़पकर मर गईं हजारों मछलियां।

Jun 25, 2024 02:27

शुक्रवार को रामघाट में मरी मछलियों की आड़ में दर्जनों शिकारी युवकों ने जमकर मछलियों का शिकार कियाl दो बार सीतापुर चौकी पुलिस ने शिकारियों को खदेडा भी लेकिन...

Chitrakoot News : चित्रकूट एक बार फिर नगर पंचायत की हठधर्मिता के चलते रामघाट में तड़पकर हजारों मछलियाँ मर गईं l बारिश होने के बाद भी जिम्मेदारों ने फाटक नहीं खोले जिसके चलते मछलियों की मौत हो गई l इसके पहले भी कई बार नगर पंचायत ने मछलियों के यमदूत की भूमिका निभाई है l अब तक दोषियों के खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही न होने से हौसले बुलंद हैं l बुंदेली सेना ने सतना कलेक्टर से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है l

क्या है पूरा मामला बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि गुरूवार की शाम को बारिश होने से नदी का पानी मटमैला हो गया था l शुक्रवार को दिन में चटख धूप की वजह से नदी का पानी काफी गर्म हो गया l मटमैले पानी की वजह से मछलियां सतह की ओर आईं और गर्म पानी में तड़पकर मर गईं l हजारों की तादाद में मछलियों के बच्चे और बड़ी मछलियां बेमौत मारी गईं l यदि रामघाट में नयागांव नगर पंचायत छोटेपुल के फाटक खोल देता तो सभी मछलियां बच जातीं l इसके पहले भी कई बार नगर पंचायत की हठधर्मिता की वजह से मछलियां मारी गई हैं l

पुलिस ने शिकारियों को खदेडा
शुक्रवार को रामघाट में मरी मछलियों की आड़ में दर्जनों शिकारी युवकों ने जमकर मछलियों का शिकार कियाl दो बार सीतापुर चौकी पुलिस ने शिकारियों को खदेडा भी लेकिन देर शाम तक नदी से मछलियों के शिकार का तमाशा चलता रहा l दर्जनों तमाशबीन भी छोटेपुल में इस दौरान नजर आए l 

20 हजार का जुर्माना लगाया जाए
 बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष ने सतना कलेक्टर से मांग की है कि मछलियों की मौत के दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाय l साथ ही मछलियों का शिकार करने वालों पर कम से कम 20 हजार का जुर्माना और सजा का प्रावधान बनाया जाए l

Also Read