बुलडोजर चालक की बाल-बाल बची जान : अवैध दुकान गिराते समय हुआ हादसा, जानें पूरा मामला

UPT | बहराइच में दुकान गिराते समय बुलडोजर पर गिरा मलबा

Sep 25, 2024 17:40

उत्तर प्रदेश के बहराइच में अवैध दुकानों को हटा रहा बुलडोजर क्षतिग्रस्त हो गया। दरअसल एक दुकान को गिराते समय उसका मलबा बुलडोजर पर आ गिरा।  इससे उसका आगे का हिस्सा टूट गया...

Bahraich News : उत्तर प्रदेश के बहराइच में अवैध दुकानों को हटा रहा बुलडोजर क्षतिग्रस्त हो गया। दरअसल एक दुकान को गिराते समय उसका मलबा बुलडोजर पर आ गिरा।  इससे उसका आगे का हिस्सा टूट गया। इस हादसे में  बुलडोजर चालक की जान बाल-बाल बची। दुकान को गिराते समय चालक को अंदाजा नहीं था कि हादसा भी हो सकता है। ऐसे में अचानक मलबा गिरने से वह घबरा गया। 

हाईकोर्ट के आदेश पर हटाया जा रहा है अतिक्रमण
बहराइच में हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाया जा रहा है। सरकारी जमीन पर बने अवैध मकान गिराए जा रहे हैं। यहां करीब 23 भवनों को गिराने का काम चल रहा है।  इसमें 8 से 9 दुकानें भी शामिल हैं। ऐसे ही एक दुकान को बुधवार को जब गिराया जा रहा था, तो दुकान का सारा मलबा बुलडोजर पर आ गिर गया। इससे बुलडोजर क्षतिग्रस्त हो गया।  इस घटना में चालक की जान बाल-बाल बची।

डैमेज हुआ बुलडोजर
बुलडोजर चलाने वाले ड्राइवर मुकेश ने बताया कि वह दुकान गिरा रहा था। तभी अचानक से एक बड़ा सा स्लैब बुलडोजर पर ही आ गिरा। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गया, लेकिन बुलडोजर का अगला हिस्सा डैमेज हो गया है। बुलडोजर पर स्लैब गिरने से उसका शीशा चिपक गया और मडगार्ड भी टूट गया है।

 

Also Read