Gonda News : घाघरा नदी में डूबने से एक युवती की मौत, दो को सुरक्षित निकाला गया

UPT | पुलिस स्टेशन

Sep 15, 2024 18:59

गोंडा में घाघरा नदी में डूबने से एक युवती की मौत हो गई जबकि दो अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया।

Gonda News : गोंडा में घाघरा नदी में डूबने से एक युवती की मौत हो गई जबकि दो अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया। यह घटना उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के सोनौली मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत के लोनियन पुरवा गांव में घटी। 

यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, 13 वर्षीय शिवानी बकरी चराने के लिए नदी किनारे गई थी। नहाने के दौरान वह अचानक गहरे पानी में डूब गई। उसे बचाने के प्रयास में 30 वर्षीय आरती और 32 वर्षीय ललिता भी नदी में कूद पड़ीं। लेकिन तेज बहाव के कारण तीनों महिलाएं नदी में डूबने लगीं। स्थानीय गोताखोरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला। अस्पताल ले जाते समय 30 वर्षीय आरती की मौत हो गई, जबकि 32 वर्षीय ललिता और 13 वर्षीय शिवानी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। 

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना के समय घाघरा नदी खतरे के निशान से 88 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी। जलस्तर बढ़ने के कारण यह हादसा हुआ। घटना की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष नरेंद्र राय ने बताया कि शिवानी बकरी चराने के लिए गई थी और नहाने के दौरान डूब गई। आरती और ललिता ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन आरती की जान नहीं बचाई जा सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Also Read