Gorakhpur News : एसएसबी अब अपने ट्रेनिंग सेंटर का खुद बना मलिक, डीएम ने दस्तावेज डीआईजी को सौंपा

UPT | भूमि प्रदान करने का सार्टिफिकेट जारी किया गया।

Jun 09, 2024 18:57

जिला प्रशासन गोरखपुर द्वारा 115.405 एकड़ भूमि को प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर के नाम से खतौनी में दर्ज कर…

Gorakhpur News : खबर गोरखपुर से है जहां प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा FCIL परिसर में चिलुवा ताल से संलग्न भूमि प्रदान किया गया था, उपरोक्त के आलोक में जिला प्रशासन गोरखपुर द्वारा 115.405 एकड़ भूमि को प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर के नाम से खतौनी में दर्ज कर आवश्यक दस्तावेज़ कृष्णा करुणेश जिलाधिकारी गोरखपुर द्वारा असेम हेमोचन्द्र उप महानिरीक्षक प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल को सौंपी गई।
प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में एसएसबी का एकमात्र प्रशिक्षण केंद्र हैं जोकि FCIL परिसर में पिछले 20 वर्षों से भारत-नेपाल, भारत-भूटान सीमा, देश की आंतरिक सुरक्षा में तैनात जवानों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान पुलिस, नारकोटिक्स, कस्टम आदि विभागों के कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान करता आ रहा है तथा 23 जनवरी 2024 को शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NABET) द्वारा उत्तम सर्टिफिकेट से नवाजा गया जिसे भविष्य में सर्वोत्तम श्रेणी में लाने हेतु प्रयास किया जा रहा है।
  स्वयं की भूमि नहीं होने के कारण यहां FCIL के पुराने छोटे छोटे घरों को ठीक करा कर उपयोग में लाया जा रहा था और राष्ट्रीय मानक के अनुसार आधारभूत संरचना नहीं बनाया जा सका था जिससे प्रशिक्षण केंद्र को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। शीघ्र ही परिसर का ले आउट प्लान बनाकर आवश्यक बजट गृह मंत्रालय भारत सरकार से उपलब्ध कराने हेतु प्रेषित किया जायेगा। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एसएसबी के द्वारा विकास, जनसुरक्षा और नागरिक कल्याण के प्रति पूर्ण निष्ठा और समर्पण के कारण भूमि प्रदान किया गया है।

Also Read