Gorakhpur News : लुभा रहा अयोध्या धाम, स्पाइसजेट ने गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली उड़ान शिफ्ट की रामनगरी

Uttar Pradesh Times | स्पाइस जेट।

Jan 23, 2024 19:46

दरअसल, अयोध्या में लोगों की बढ़ती दिलचस्पी देखते हुए स्पाइसजेट प्रशासन ने एकमात्र फ्लाइट अयोध्या से दिल्ली शिफ्ट कर दी है। ऐसे में अब एक फरवरी से गोरखपुर और आसपास के लोगों को स्पाइसजेट की फ्लाइट पकड़ने के लिए और अतिरिक्त समय लेकर निकालना पड़ेगा।

Short Highlights
  • अप्रैल में भीड़ बढ़ने के बाद दोबारा शुरू की जा सकती है गोरखपुर से दिल्ली के लिए स्पाइसजेट की उड़ान
     
Gorakhpur News (अमित श्रीवास्तव) : गोरखपुर से दिल्ली की यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। अब उन्हें दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने के लिए गोरखपुर की जगह अयोध्या एयरपोर्ट का रुख करना पड़ेगा। 

एक फरवरी के अयोध्या से चलेगी स्पाइस जेट
दरअसल, अयोध्या में लोगों की बढ़ती दिलचस्पी देखते हुए स्पाइसजेट प्रशासन ने एकमात्र फ्लाइट अयोध्या से दिल्ली शिफ्ट कर दी है। ऐसे में अब एक फरवरी से गोरखपुर और आसपास के लोगों को स्पाइसजेट की फ्लाइट पकड़ने के लिए और अतिरिक्त समय लेकर निकालना पड़ेगा। हालांकि लोग कुशीनगर से स्पाइसजेट की दिल्ली जाने वाली एकमात्र उड़ान भी पकड़ सकते हैं। वहीं अयोध्या नगरी व आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए यह किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल में यात्रियों की भीड़ बढ़ने के बाद फिर से स्पाइसजेट गोरखपुर से अपनी उड़ान भर सकता है। स्पाइसजेट की उड़ान अयोध्या शिफ्ट होने के बाद दिल्ली के लिए दो ही उड़ानें शेष रह जाएंगी। पहले इंडिगो एयरलाइंस की तो दूसरी एलायंस एयर की। 

सबको आकर्षित कर रही अयोध्या नगरी
अयोध्या के बदलते स्वरूप के बाद स्पाइसजेट ने यह कदम उठाया है। अयोध्या का दिव्य एवं भव्य रूप लोगों और पर्यटकों को बहुत लुभा रहा है। श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के पहले ही अयोध्या में एयरपोर्ट सेवा शुरू कर दी गई थी। अयोध्या से स्पाइसजेट की दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद आदि शहरों के लिए सेवा शुरू की जानी है। इसी क्रम में गोरखपुर से दोपहर में उड़ने वाली फ्लाइट को कंपनी ने अयोध्या शिफ्ट कर दिया है। एक फरवरी से विमानन कंपनी अयोध्या में अपनी सेवा शुरू कर देगी।

कुशीनगर से भी पकड़ सकते हैं दिल्ली के लिए फ्लाइट
स्पाइसजेट की एक उड़ान कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी होती है। गोरखपुर और आसपास के लोग अगर चाहे तो वह कुशीनगर एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की दिल्ली जाने वाली उड़ान पकड़ सकते हैं। गोरखपुर से अभी हर दिन करीब ढाई हजार यात्री दिल्ली आते-जाते हैं। इसके लिए स्पाइसजेट, इंडिगो और एलायंस फ्लाइट सीधे दिल्ली उड़ान भरती है। गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर पीके द्विवेदी का कहना है कि स्पाइसजेट की दिल्ली वाली फ्लाइट अब एक फरवरी से अयोध्या शिफ्ट हो जाएगी। उन्होंने बताया कि हाल की यह वैकल्पिक व्यवस्था है। अगर अप्रैल में भीड़ बढ़ती है तो फिर से स्पाइसजेट की उड़ान गोरखपुर से शुरू हो सकती है। अभी अयोध्या आने जाने वालों की तादाद बढ़ाने की संभावना है ऐसे में स्पाइसजेट ने अपनी उड़ान अयोध्या से शुरू करने का निर्णय लिया है।
 

Also Read