Gorakhpur News : सीईओ ने जानीं डोर टू डोर वोटर लिस्ट सत्यापन की प्रगति, जानें क्या दिए निर्देश...

UPT | मुख्य निर्वाचन अधिकारी की बैठक में शामिल जिलाधिकारी और दूसरे जिलास्तरीय अफसर।

Sep 26, 2024 14:06

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण करुणेश और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा कि बीएलओ द्वारा किए जा रहे डोर टू डोर वोटर लिस्ट सत्यापन कार्यों की जांच अधिकारी...

Gorakhpur News : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण करुणेश और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा कि बीएलओ द्वारा किए जा रहे डोर टू डोर वोटर लिस्ट सत्यापन कार्यों की जांच अधिकारी स्वयं करें। जिससे किसी प्रकार की शिकायत ना आने पाए। 

मतदाता सूची में दर्ज होंगे नए नाम
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य हो रहा है, जिसके अन्तर्गत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा। उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के तहत घर-घर सत्यापन, मतदेय स्थलों का सत्यापन, डीएससी का निस्तारण, एएसडी का निस्तारण आदि आवश्यक जानकारी प्राप्त की। 

ये अफसर भी रहे मौजूद
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश, एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह, एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी, एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य, एसडीएम चौरीचौरा प्रशांत वर्मा, एसडीएम गोला राजू, एसडीएम खजनी कुंवर सचिन सिंह, एसडीएम बांसगांव केसरी नंदन तिवारी, एसडीम सहजनवा दीपक कुमार गुप्ता, एसीएम प्रथम अमित जायसवाल सहित तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read