कुशीनगर में खौ़फनाक साजिश का खुलासा : चौकीदार और बहू ने मिलकर रची पत्नी की हत्या की योजना

UPT | पुलिस हिरासत में आरोपी

Jan 08, 2025 09:56

कुशीनगर जिले के जटहा बाजार में एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक चौकीदार और उसकी बहू ने मिलकर पत्नी की हत्या की साजिश रची। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि पत्नी शोभा देवी को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने इस खौ़फनाक वारदात को अंजाम दिया और शव को शौचालय की टंकी में छिपा दिया। पुलिस की कड़ी जांच के बाद हत्या की असली सच्चाई सामने आई।

kushinagar News : कुशीनगर के जटहा बाजार क्षेत्र में हुए एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में यह सामने आया कि मृतका की हत्या उसके ही घर के चौकीदार और उसकी बहू द्वारा प्रेम संबंधों के चलते की गई। दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची और शव को शौचालय की टंकी में छिपा दिया। घटना के बाद दोनों ने एक झूठी कहानी बनाई और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। 

घटना का पर्दाफाश 
कुशीनगर जिले के जटहा बाजार के अहिरौली गांव में 50 वर्षीय शोभा देवी की हत्या का मामला सामने आया। शोभा देवी के घर से अचानक गायब हो जाने के बाद उनके परिजन ने पुलिस को सूचित किया कि एक व्यक्ति उन्हें बाइक पर बैठाकर ले गया और उसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटी। अगले दिन शोभा का शव गांव के शौचालय की टंकी में पाया गया। शुरुआत में पुलिस को यह एक साधारण हत्याकांड की तरह लग रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने जांच की दिशा बदल दी। रिपोर्ट में यह सामने आया कि शोभा की मौत सिर पर गहरे प्रहार के कारण हुई थी, जिससे पुलिस के शक का सुई मृतका के परिवार की तरफ मुड़ गई।

कुख्यात साजिश का खुलासा
पुलिस ने जांच में पाया कि शोभा देवी का पति, जटहा बाजार का चौकीदार घूरऊ यादव और उसकी बहू गुड़िया देवी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। शोभा देवी इस रिश्ते के खिलाफ थी और अक्सर इस पर आपत्ति जताती रहती थी। इसके कारण दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। सबसे पहले उन्होंने शोभा को गायब किया और फिर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद, शव को शौचालय की टंकी में छिपा दिया और एक झूठी कहानी बनाई, जिसमें कहा गया कि कोई और व्यक्ति शोभा की हत्या कर भाग गया।

जांच के दौरान पुलिस ने घूरऊ और उसकी बहू गुड़िया देवी को गिरफ्तार किया। उनसे कड़ी पूछताछ के बाद दोनों ने हत्या की सच्चाई कबूल कर ली। पुलिस को आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी, ईंट का आधा टुकड़ा और खून से सना कपड़ा भी बरामद हुआ। पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनोज कुमार वर्मा, एसएसआइ विमलेश गुप्ता और अन्य पुलिसकर्मियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

न्यायिक कार्रवाई
घटना के बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। न्यायालय में विधिक कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।  

Also Read