Deoria news : नई पीढ़ी ने सीखी उद्यम की बारीकियां, दिए गए तरक्की के मंत्र

Uttar Pradesh Times | नये उद्योग लगाने की बारीकियां समझायी गईं।

Jan 13, 2024 16:49

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम-लाइवलीहुड बिजनेस इंकुबेशन, एनएसआईसी देवरिया में आयोजित तीन दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया।

Deoria news (बैकुंठनाथ शुक्ल) : राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम-लाइवलीहुड बिजनेस इंकुबेशन, एनएसआईसी देवरिया में आयोजित तीन दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार  के अधीन इस केंद्र में मुख्य विकास अधिकारी  प्रत्यूष पांडेय की पहल पर इस कार्यशाला में शामिल भावी उद्यमियों को केंद्र प्रमुख कुमार रोहित ने नये उद्योग लगाने की बारीकियों को समझाया। 

सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी
उपायुक्त खुशबु सिंह ने प्रतिभागियों को जिला उद्योग केंद्र की भूमिका तथा सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव ज्योति प्रकाश जायसवाल ने नौकरी और उद्यमी के बीच के अंतर, उद्योग लगाने व विस्तार में एसोसिएशन के सहयोग के बारे में बताया। चार्टर्ड अकाउंटेंट मनोज कुमार गुप्ता ने प्रतिभागियों को प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जीएसटी और अन्य टैक्स के बारे में समझाया। कार्यक्रम के अंतिम दिन केंद्र में लगी इंडस्ट्रीयल मशीनों से सभी प्रतिभागियों से परिचित कराया गया, इस आयोजन को सफल बनाने में हिमांशु, संजय , प्रतीक्षा मिश्रा, जयशंकर, राजीव, आदित्य, मनोज, दीनानाथ आदि की अग्रणी भूमिका रही।

Also Read