नेस्ले की बड़ी लापरवाही : गोरखपुर में किटकैट चॉकलेट में मिला कीड़ा, खाद्य सुरक्षा विभाग ने कंपनी से मांगा जवाब

UPT | चॉकलेट के अंदर मिला कीड़ा

Dec 30, 2024 16:12

गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रोड स्थित एटुजेड मॉल में बिकने वाली नेस्ले की किटकैट चॉकलेट में कीड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। यह घटना उस समय सामने आई जब एक बच्चे ने चॉकलेट का पैकेट खोला और उसमें कीड़ा देखकर डर गया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की और कंपनी को नोटिस भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Gorakhpur News : गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रोड स्थित एक मॉल में बिकने वाली नेस्ले की किटकैट चॉकलेट में कीड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना शनिवार को सामने आई, जब एक बच्चे ने चॉकलेट का पैकेट खोला और उसमें कीड़ा देखकर डर गया।
 
ये था मामला
भेड़ियागढ़ निवासी आनंद सिंह के परिवार ने एटुजेड मॉल से किटकैट चॉकलेट खरीदी थी। जब उनके बच्चे ने चॉकलेट का पैकेट खोला तो उसे उसमें कुछ गड़बड़ लगी। बच्चे ने अपने पिता को बताया कि चॉकलेट के अंदर कुछ कालापन है। जब आनंद सिंह ने देखा तो उन्हें चॉकलेट के अंदर एक कीड़ा रेंगता हुआ दिखाई दिया।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्रवाई
आनंद सिंह ने इसकी सूचना मॉल प्रबंधन और खाद्य सुरक्षा विभाग को दी। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से चॉकलेट के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए। टीम ने खरीदार से चॉकलेट का बिल भी लिया है ।

कंपनी से जवाब मिलने के बाद की जाएगी कार्रवाई 
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि नेस्ले कंपनी को नोटिस भेजा जाएगा। कंपनी से इस बैच के सभी उत्पाद वापस लेने को कहा जाएगा। साथ ही पैकेजिंग में लापरवाही बरतने पर कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। सहायक आयुक्त ने कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। कंपनी से जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read