कृषि क्षेत्र की प्रगति और अन्नदाता किसानों के कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 जनवरी को गोरखपुर के चरगांवा में स्थित राजकीय कृषि विद्यालय के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे, जिसमें प्रशासनिक भवन और किसान हॉस्टल शामिल होंगे।