Gorakhpur News : नालों की सफाई कर तत्काल उठाएं सिल्ट, नगर आयुक्त ने नालों की साफ-सफाई का किया निरीक्षण

UPT | नगर आयुक्त ने शहर में नालों की साफ-सफाई का किया निरीक्षण

Jun 25, 2024 13:57

बरसात के मद्देनजर नगर निगम गोरखपुर शहर के नालों की सफाई करा रहा है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने मंगलवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने कहा कि नालों की सफाई कर ...

Gorakhpur News : नगर निगम आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बारिश से पहले मंगलवार को शहर के नालों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही अमृत योजना के तहत महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 1 के भैरोपुर पोखरा पर निर्माणाधीन अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षक को कहा कि नालों की सफाई कर तत्काल सिल्ट उठाया जाए। 

नालों की सफाई कर सिल्ट हटाने का निर्देश 
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने देवरिया बाईपास रोड पर सेंट्रल एकेडमी स्कूल के पीछे और मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज रोड पर चल रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दोनों स्थानों पर बड़ी पोकलिन मशीन से नाले से सिल्ट निकाली जा रही थी। नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षक को तत्काल नाले की सफाई तथा सिल्ट/प्लास्टिक हटाने के निर्देश दिए तथा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि तालाब की रिटेनिंग वॉल तथा घाट का निर्माण कार्य चल रहा था।

जुलाई तक पूरा करें अमृत सरोवर
अमृत ​​योजना के अंतर्गत वार्ड नंबर एक महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर एक स्थित भैरोपुर पोखरा को नगर निगम द्वारा 1 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां घाट, लोगों के टहलने के लिए ट्रैकिंग पथ, ओपन जिम, बाउंड्रीवाल और पेड़-पौधे आदि लगाए जाएंगे। नगर आयुक्त ने अमृत सरोवर का निर्माण कार्य जुलाई के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए।

ये अधिकारी मौजूद रहे
निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता संजय चौहान, अधिशासी अभियंता अशोक भाटी, सहायक अभियंता एनडी पांडे, अवर अभियंता अवनीश भारती एवं संबंधित ठेकेदार तथा अन्य उपस्थित थे।

Also Read