रामोत्सव-2024 : गोरखपुर जिले के गांवों और कस्बों में राम की भक्ति में डूबे लोग, भजन-कीर्तन कर श्रद्धा की सागर में लगाए गोते

Uttar Pradesh Times | मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

Jan 22, 2024 23:49

क्षेत्र के सिद्ध पीठ बाबा बंबनाथ मंदिर पांडेपार पर प्राण- प्रतिष्ठा के दिन सुबह से ही सुंदर कांड, भजन कीर्तन और महाप्रसाद का कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब रध्वज उर्फ महंथ सिंह ने श्रीराम दरबार में स्थित सभी देवी-देवताओं का पूजन कर कराया।

Gorakhpur News : अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद जिले के कौड़ीराम क्षेत्र के गांवों व कस्बों में स्थित मंदिरों पर पूरे दिन भजन-कीर्तन महाप्रसाद का कार्यक्रम सोमवार को देर शाम तक चलता रहा। 

सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन
क्षेत्र के सिद्ध पीठ बाबा बंबनाथ मंदिर पांडेपार पर प्राण- प्रतिष्ठा के दिन सुबह से ही सुंदर कांड, भजन कीर्तन और महाप्रसाद का कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता व जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड गोरखपुर के पूर्व सभापति गुलाब रध्वज उर्फ महंथ सिंह ने श्रीराम दरबार में स्थित सभी देवी-देवताओं का पूजन कर कराया। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र ध्वज सिंह, अखिलेश रध्वज सिंह, दिनेश त्रिपाठी, अरविंद पांडेय, मृत्युंजय सिंह, धर्मेंद्र पांडेय, संजय पांडे, शैलेंद्र ध्वज सिंह, जिला पंचायत सदस्य विशाल ध्वज सिंह आदि मौजूद रहे। बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर पर पूजा-पाठ के साथ प्रसाद वितरण किया गया । 

अखंड कीर्तन आयोजित हुई
वहीं क्षेत्र के सियारी गहना स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर पैक्सपैड के निदेशक मार्कंडेय राय, डॉ. रतन राय, चंदन राय आदि ने अखंड कीर्तन तथा भजन कीर्तन कर प्रसाद का वितरण कराया। क्षेत्र के कौड़ीराम स्थित डाक बंगले में स्थित मंदिर पर बाबा बर्फानी ग्रुप भी भजन कीर्तन के बाद प्रसाद वितरण किया । गुरमेश्वर नाथ मंदिर पर अखंड कीर्तन तथा भजन कीर्तन हुआ व महाप्रसाद का वितरण हुआ । गजपुर बाजार में स्थित ठाकुर जी मंदिर, रामदीन दास मंदिर चौबा बाबा में भी भजन कीर्तन के बाद प्रसाद वितरण हुआ। 
 

Also Read