क्षेत्र के सिद्ध पीठ बाबा बंबनाथ मंदिर पांडेपार पर प्राण- प्रतिष्ठा के दिन सुबह से ही सुंदर कांड, भजन कीर्तन और महाप्रसाद का कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब रध्वज उर्फ महंथ सिंह ने श्रीराम दरबार में स्थित सभी देवी-देवताओं का पूजन कर कराया।