गोरखपुर एम्स में छात्रा के साथ छेड़छाड़ : पुलिस ने आरोपी गार्ड को किया गिरफ्तार, जेल भेजा गया

UPT | आरोपी को पुलिस ने पकड़ा।

Dec 29, 2024 10:54

एम्स की एमबीबीएस छात्रा शुक्रवार रात पौने आठ बजे खाना खाने के बाद हॉस्टल के बाहर टहल रही थी। मोबाइल पर बात करते हुए वह गेट नंबर चार की तरफ चली गई। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात गार्ड सतपाल निवासी पिपराइच पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा ने विरोध किया तो ...

Gorakhpur News : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर परिसर में एमबीबीएस छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी गार्ड सतपाल यादव को पुलिस ने शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच अधिकारी के साथ एम्स पहुंचकर पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज किया। आरोपी गार्ड को मौके से छुड़ाने वाले साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

ये था मामला
एम्स की एमबीबीएस छात्रा शुक्रवार रात पौने आठ बजे खाना खाने के बाद हॉस्टल के बाहर टहल रही थी। मोबाइल पर बात करते हुए वह गेट नंबर चार की तरफ चली गई। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात गार्ड सतपाल निवासी पिपराइच पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा ने विरोध किया तो वह उसे झाड़ियों में खींचने लगा। शोर सुनकर थोड़ी दूर टहल रहे अन्य छात्र आ गए और गार्ड को पकड़ लिया। छात्रों के आक्रामक होने पर अन्य गार्ड आ गए और विवाद करने लगे। मौका मिलते ही गार्ड के साथी उसे बाइक पर बैठाकर ले गए। गुस्साए छात्रों ने हंगामा किया और एम्स थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया। 

आरोपी गार्ड गिरफ्तार 
देर रात हुए विवाद की सूचना मिलने पर एम्स प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत कराया। एम्स में पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष और सुरक्षा प्रभारी डॉ. विकास श्रीवास्तव ने गार्ड के खिलाफ छेड़छाड़ और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ आरोपी को भागने में मदद करने का मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि एमबीबीएस छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा का बयान दर्ज कर लिया गया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read