नया साल आने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं और गोरखपुर शहर में इसके स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के प्रमुख होटल, क्लब और रेस्टोरेंट्स में रंगीन और धमाकेदार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जहां रशियन और बॉलीवुड कलाकारों की परफॉर्मेंस से रात और भी खास बनने वाली है। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट्स से लेकर होटल तक, हर जगह नए साल का जश्न मस्ती, डांस और शानदार डिनर के साथ मनाया जाएगा।