टेंपो चुराने वाले शातिर गिरफ्तार : भाड़े पर ऑटो देने से इनकार करने पर दिया था वारदात को अंजाम   

UPT | पुलिस की हिरासत में गिरफ्तार आरोपी।

Oct 18, 2024 15:45

गोरखनाथ पुलिस ने टेम्पो चोरी के आरोप में एक की गिरफ्तारी की है। साथ ही चोरी हुआ टेम्पो भी बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई टेम्पो चोरी की शिकायत मिलने के बाद की।

Gorakhpur News : गोरखपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां गोरखनाथ पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी भाड़े पर टेम्पो चलाने का काम करता था, लेकिन जब एक टेम्पो मालिक ने उसे भाड़े पर टेम्पो देने से इनकार कर दिया, तो उसने गुस्से में आकर उसी टेम्पो को चुरा लिया। यह मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र का है, जहां फातिमा खातून, जो कि मोहल्ला रसूलपुर गोरखनाथ की निवासी हैं, ने अपने टेम्पो की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।


कई दिनों से किराया नहीं दे रहा था 
फातिमा खातून ने गोरखनाथ थाने में शिकायत की कि नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ अब्दुल रहमान, जो भाड़े पर टेम्पो चलाता था, कई दिनों से किराया नहीं दे रहा था। इस कारण फातिमा ने उसे अपना टेम्पो चलाने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर नरेंद्र ने टेम्पो को चुरा लिया और भाग गया। पुलिस ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए चोरी का मामला दर्ज किया और चोर की तलाश शुरू की।

टेम्पों को बस्ती जिले में लावारिस हालत में बरामद किया 
थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार और सब इंस्पेक्टर अतुल तिवारी को चोर की गिरफ्तारी और टेम्पो बरामद करने की जिम्मेदारी सौंपी। दोनों सब इंस्पेक्टर ने मुखबिर तंत्र और अन्य श्रोतों का उपयोग कर चोर की खोज शुरू की। गोरखनाथ पुलिस ने आखिरकार चोरी के टेम्पो को बस्ती जिले में लावारिस हालत में बरामद कर लिया। इसके साथ ही, चोर को अयोध्या जनपद के मदानी मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

गुस्से में आकर टेम्पो चोरी करने की योजना बनाई 
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि जब उसे टेम्पो चलाने से मना किया गया, तो उसने गुस्से में आकर टेम्पो चोरी करने की योजना बनाई। उसने टेम्पो चुराकर उसे बस्ती जिले में खड़ा कर दिया था। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी शशिभूषण राय, सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर अतुल तिवारी और कॉन्स्टेबल बृजेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने न सिर्फ चोरी का टेम्पो बरामद किया, बल्कि चोर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने इलाके में सुरक्षा का भरोसा कायम किया है और अपराधियों में डर पैदा किया है। 

Also Read