गोरखपुर से बड़ी खबर : नए साल पर बदलेगी सीएम सिटी की यातायात व्यवस्था, जानें कहां-कहां होगा रूट डायवर्जन

Google Image | सीएम सिटी की यातायात व्यवस्था

Dec 30, 2023 14:49

एक जनवरी 2024 को सुबह 08.00 बजे से रात 11.00 बजे तक यातायात व्यवस्था, डायवर्जन व्यवस्था,पार्किंग व्यवस्था बदली रहेगी। इसके साथ ही गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले पर भी डायवर्सन रहेगा...

Gorakhpur News (अमित श्रीवास्तव) : नए साल और खिचड़ी पर गोरखपुर आने वालों के लिए यह बड़ी खबर है। दरअसल, इन बड़े अवसरों पर शहर की यातायात व्यवस्था बदली-बदली नजर आने वाली है। भीड़भाड़ और लोगों को जाम से बचाने के लिए गोरखपुर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में शहर में विभिन्न जगहों पर बाहर से आने वाली गाड़ियों के लिए रूट डायवर्जन चार्ट बनाया गया है। एक जनवरी 2024 को सुबह 08.00 बजे से रात 11.00 बजे तक यातायात व्यवस्था, डायवर्जन व्यवस्था,पार्किंग व्यवस्था बदली रहेगी। इसके साथ ही गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले पर भी डायवर्सन रहेगा।   

नए साल पर कुछ यूं रहेगी यातायात व्यवस्था  
  • देवरिया, खोराबार एवं चिड़ियाघर की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन नौकायान की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन पैडलेगंज से अमर उजाला तिराहा, थाना रामगढ़ताल से हनुमान मंदिर तिराहा होकर अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे।
 
  • इसी प्रकार देवरिया, खोराबार एवं चिड़ियाघर की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन हनुमान मंदिर तिराहा से नौकायान की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा। यह वाहन हनुमान मंदिर तिराहा से थाना रामगढ़ताल, अमर उजाला तिराहा होकर अपने गन्तव्य की ओर जाएगी। 
 
  • पैडलेगंज से नौकायान घूमने जाने वाले चार पहिया वाहन बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह मोड़ से आगे नही जाएंगे। चार पहिया वाहनों को बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह मोड़ से डायवर्जन करके बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह के सामने व चारो तरफ पार्क कराया जायेगा । सर्किट हाउस मोड़ से नौकायान की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। 
 
  • सर्किट हाउस मोड़ से आगे नौकायान की तरफ जाने वाले दो पहिया वाहन को सर्किंट हाउस के सामने खाली मैदान में पार्क कराया जायेगा । 
 
  • पैडलेगंज से नौकायान की तरफ जाने वाले आटो, ई-रिक्शा, कार्मिशियल वाहन एवं बस प्रतिबन्धित रहेगें। इस वाहन को चम्पा देवी मोड़ से डायवर्ट कर चम्पा देवी पार्क में पार्किंग कराया जायेगा । 
 
  • सर्किट हाउस पार्किंग एवं बाबा गम्भीनाथ प्रेक्षागृह पार्किंग के भर जाने पर पैडलेगंज से नौकायान की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन को चम्पा देवी पार्क मोड़ से डायवर्जन करके चम्पा देवी पार्क में पार्किंग कराया जायेगा। 
 
  • हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास तिराहा से नौकायान घूमने आने वाले चार पहिया / दो पहिया वाहन को ट्रांसफार्मर तिराहा से नौकायान की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन ट्रांसफार्मर तिराहा से डायवर्सन करके महंत दिग्विजय नाथ पार्क में पार्किंग कराया जायेगा । 
 
  • महंत दिग्विजय नाथ पार्किंग भर जाने पर किसी भी चार पहिया वाहन को जेमिनी गार्डेनिया अपार्टमेंट तिराहा से नौकायान की तरफ आना प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन जेमिनी गार्डेनिया अपार्टमेन्ट तिराहा से वाटर स्पोर्ट काम्पलेक्स मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ पार्क कराए जाएंगे ।  

पार्किंग व्यवस्था  
  P1. महंत दिग्विजय नाथ पार्क- चार पहिया वाहन पार्किंग 
  P2. सर्किट हाउस मुख्य द्वार के बगल में- दो पहिया वाहन पार्किंग 
   P3. बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह के सामने, पीछे व बगल में-चार पहिया वाहन पार्किंग 
   P4. चम्पा देवी पार्क- आटो, ई-रिक्शा, बस पार्किंग 
   P5. चिड़ियाघर आने वाले वाहनों की पार्किंग-सहारा स्टेट व चिड़िाघर पार्किंग एवं हनुमान मंदिर मार्ग पर 
 
  गोरखनाथ मंदिर: यातायात व्यवस्था,डायवर्जन व्यवस्था,पार्किंग व्यवस्था 
 
  • बरगदवां से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जिन्हे मंदिर नही जाना है, वह वाहन (रोडवेज बस, मिनी बस) बरगदवा से बाएं मुड़ कर नकहा क्रॉसिंग, फर्टिलाइजर, खजान्ची होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जाएगे एवं गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के वाहन औद्योगिक संस्थान रोड तथा रामनगर चैराहा व लेबर तिराहा के बीच रोड के दोनो तरफ पार्क कराए जाएंगे।  
  • इण्डस्ट्रीयल एरिया मोड़ से गोखनाथ मंदिर की तरफ आटो रिक्शा, ई रिक्शा एवं चार पहिया  वाहन प्रतिबन्धित रहेगें,वे वाहन रामनगर तिराहा, नकहा ओवरब्रिज होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जाएगे।  
  • धर्मशाला से बरगदवा की तरफ जाने वाले समस्त आटो/जीप/मैजिक (सार्वजनिक वाहन) धर्मशाला से बाए मुड़कर गंगेज चौराहा, दुर्गाबाड़ी, सुरजकुण्ड ओवरब्रिज, ग्रीन सिटी मोड़ होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जाएगें एवं इसी रास्ते बरगदवा से ग्रीन सिटी मोड़ होते हुए धर्मशाला की तरफ आएगें। 
  • धर्मशाला से बरगदवा की तरफ जाने वाले प्राइवेट चार पहिया वाहनो को जे0पी0 हास्पिटल गली से दुर्गाबाड़ी रोड की तरफ डायवर्ट किए जाएगे, जो सुरजकुण्ड ओवर ब्रिज होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे एवं श्री गोरखनाथ मंदिर दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के चार पहिया वाहनों की पार्किंग आरपीएफ ग्राउण्ड जे0पी0 हास्पिटल के पास  करायी जाएंगी। 
  •  लेबर तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • झूलेलाल ओवरब्रिज से ग्रीन सिटी मोड़ तक नो-पार्किंग जोन रहेगा। 
 पार्किंग व्यवस्था  
  •  यातायात तिराहा/धर्मशाला की तरफ से गोरखनाथ मंदिर जाने वाले दो पहिया/तीन पहिया/चार पहिया वाहन की पार्किंग-आरपीएफ ग्राउण्ड एवं झूलेलाल मंदिर के पूरब दिशा खाली स्थान। 
  •  बरगदवा/इण्डस्ट्रीयल मोड़ की तरफ से श्री गोरखनाथ मंदिर आने वाले दो पहिया/तीन पहिया/चार पहिया वाहन की पार्किंग- औद्योगिक संस्थान रोड से रामनगबर तिराहा तथा रामनगर तिराहा से लेबर तिराहा रोड के दोनो किनारो पर पार्क होगी। 
  •  प्रशासनिक/पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण केवाहनों की पार्किंग-मेवालाल गुरूकुल विद्यालय में पार्क होगी। 
  • खजान्ची/स्पोर्टस कालेज की तरफ से श्री गोरखनाथ मंदिर से आने वाले दो पहिया/तीन पहिया/चार पहिया वाहन की पार्किंग- रामनगर तिराहा से लेबर तिराहा रोड के दोनो किनारों पर पार्क होगी। 
  •  श्री गोरखनाथ मंदिर में आने वाले वीआईपी वाहनों की पार्किंग-श्री गोरखनाथ मंदिर के अन्दर यात्री निवास के सामने एवं श्री गोरखनाथ मंदिर के अन्दर बागीचा में पार्क होगें।  

Also Read