गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में एक सप्ताह का विशेष आयोजन होने जा रहा है, जो गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व को रेखांकित करते हुए समाज कल्याण के लिए समर्पित होगा। यह कार्यक्रम 14 सितंबर से 21 सितंबर तक चलेगा, जिसमें आध्यात्मिक प्रवचन, बौद्धिक विमर्श, और सामाजिक चिंतन का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।