झांसी रेल मंडल में 77 किलोमीटर लंबे रेल ट्रैक पर ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली स्थापित कर दी गई है। इस तकनीकी पहल से न केवल यात्रियों की सुरक्षा बढ़ी है, बल्कि ट्रेनों के संचालन में भी तेजी आई है। रेलवे ने इस प्रणाली को मार्च 2026 तक धौलपुर से बीना तक के पूरे रेल खंड पर लागू करने का लक्ष्य तय किया है।