Jhansi News : झांसी के चिरगांव में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, माफियाओं के मंसूबे नाकाम

UPT | झांसी के चिरगांव में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई

Jan 21, 2025 15:19

झांसी के चिरगांव में पुलिस और खनन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जेसीबी, डंपर और ट्रैक्टर जब्त, रात भर पुलिस का पहरा। पूरी खबर पढ़ें।

Jhansi News : झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में खनन विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान में जेसीबी मशीन, डंपर और ट्रैक्टर जैसे वाहन जब्त किए गए। पुलिस को इन वाहनों की सुरक्षा के लिए रात भर पहरा देना पड़ा ताकि माफिया इन्हें छुड़ा न सकें।

अवैध खनन की सूचना पर त्वरित कार्रवाई
सोमवार को झांसी के खनन अधिकारी और चिरगांव के प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडेय को अवैध खनन की सूचना मिली थी। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खनन विभाग और पुलिस की दो टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने महेवा, खैरा और ध्वनि गांव के घाटों पर घेराबंदी शुरू कर दी।

आधी रात को कार्रवाई, खननकर्ताओं के मंसूबे विफल
आधी रात के समय टीमों को अवैध खनन में इस्तेमाल हो रही एक जेसीबी मशीन, एक डंपर और एक ट्रैक्टर दिखाई दिया। जब इन्हें रुकने का इशारा किया गया तो खननकर्ताओं ने भागने का प्रयास किया और हमलावर हो गए। लेकिन पुलिस और खनन विभाग की टीमों ने घेराबंदी करके खननकर्ताओं को पकड़ लिया। पुलिस ने नदी से अवैध खनन कर जमा किया गया बालू का भंडारण भी बरामद किया है।

रात भर वाहनों पर पहरा
अवैध खनन में पकड़े गए वाहनों को माफिया रात के अंधेरे में छुड़ा न ले जाएं, इसलिए पुलिस को रात भर इन वाहनों पर कड़ी निगरानी रखनी पड़ी। सुबह होने पर सभी वाहनों को थाने लाया गया।
 

Also Read