महानगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और अतिक्रमण को हटाने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। शहर के कई प्रमुख इलाकों को अब "नो वेंडिंग जोन" घोषित कर दिया गया है, जहाँ अब फुटपाथ पर दुकानें नहीं लग सकेंगी। इसके साथ ही, फुटपाथ दुकानदारों के लिए 13 नए वेंडिंग जोन भी बनाए गए हैं।