बिहार के रोहतास जिले की एक 16 साल पुरानी मर्डर मिस्ट्री ने ऐसा मोड़ लिया, जिसने सभी को चौंका दिया। जिस युवक का किडनैप और मर्डर मानकर चाचा समेत 5 लोगों को जेल भेजा गया, वह अचानक झांसी में जिंदा मिला। यह रहस्यमयी कहानी बिहार से यूपी तक हलचल मचा रही है। जानिए कैसे सालों बाद सुलझी यह अनोखी गुत्थी।