Jhansi Encounter : झांसी में पुलिस और दबंग भाइयों के बीच मुठभेड़, दूसरा बिकरु कांड होने से बचा

UPT | मुठभेड़ के दौरान एसएसपी राजेश एस।

Jun 14, 2024 23:36

बजरंग कॉलोनी में दो सगे भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज और सिपाही को भाइयों ने ही निशाना बना लिया। उन पर हमला करने के बाद, आरोपियों ने घर की छत से पुलिस टीम पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। 

Jhansi News : शुक्रवार को तड़के सुबह झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के बजरंग कॉलोनी में एक पारिवारिक विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया। दो सगे भाइयों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और घर की छत से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।    घटना का विवरण सूत्रों के अनुसार, बजरंग कॉलोनी में दो सगे भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज और सिपाही को भाइयों ने ही निशाना बना लिया। उन पर हमला करने के बाद, आरोपियों ने घर की छत से पुलिस टीम पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।    पुलिस की तत्परता ने बचाया इस घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस टीम को सावधानी बरतने का निर्देश दिया। स्वाट टीम के दो जवानों ने मौका देखकर आरोपियों के घर में घुसने में कामयाबी हासिल की।    आरोपियों ने भागने की कोशिश की पुलिस के घुसते ही आरोपियों ने उन पर फायरिंग करते हुए छत से कूदकर भागने की कोशिश की। एसएसपी ने रिहायशी इलाके के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम को फायरिंग बंद करने का आदेश दिया।    जंगल में हुई मुठभेड़ आरोपी भागते समय पुलिस की गाड़ी में आग लगाकर फरार हो गए। पुलिस की चार टीमों ने उनका पीछा किया। जंगल में छिपे आरोपियों ने पुलिस पर फिर से गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी योगेंद्र घायल हो गया, जबकि दूसरे आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया।    गिरफ्तार आरोपी पुलिसकर्मी गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र यादव यूपी पुलिस में बतौर दीवान महोबा में तैनात है। वहीं, उनके पिता भी यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।    एसएसपी का बयान एसएसपी राजेश एस ने बताया कि पुलिस टीम को जोखिम में न डालते हुए, रिहायशी इलाके की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई थी। उन्होंने बताया कि फायरिंग बंद होने का इंतजार किया गया और उसके बाद ही आरोपियों को पकड़ा गया। 

Also Read