Jhansi News : झांसी के जैन मंदिर से लाखों की अष्टधातु मूर्तियां चोरी, CCTV फुटेज में कैद

UPT | झांसी के करगुवांजी जैन मंदिर में बड़ी चोरी।

Aug 17, 2024 00:46

झांसी के करगुवांजी में स्थित भगवान महावीर स्वामी करुणा स्थली जैन मंदिर से अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियां चोरी हो गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Jhansi News : झांसी के करगुवांजी स्थित भगवान महावीर स्वामी करुणा स्थली जैन मंदिर में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। बदमाशों ने मंदिर में घुसकर भगवान महावीर और सिद्ध भगवान की अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियां, चांदी के छत्र और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। इस घटना से जैन समाज में काफी रोष है।

मंदिर के केयर टेकर ने देखा बदमाश को भागते हुए 
मंदिर के केयर टेकर हरप्रसाद कुशवाहा ने बताया कि रात करीब 1:45 बजे उन्हें कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी। जब वे जाकर देखे तो एक बदमाश भागता हुआ दिखाई दिया। बदमाशों ने मंदिर की शटर तोड़कर अंदर घुसे थे और सीसीटीवी कैमरे भी घुमा दिए थे।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

जैन समाज में रोष
इस घटना से जैन समाज में काफी रोष है। जैन समाज के लोगों ने पुलिस से शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। 

Also Read