Jhansi News : चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत और मोबाइल लूट के मामले में पीड़ित परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

UPT | चलती ट्रेन से युवक की मौत

Dec 06, 2024 20:12

झांसी में चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मोबाइल लूट के दौरान बदमाशों ने उसे धक्का दे दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Jhansi News : झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां 28 वर्षीय सत्येंद्र विश्वकर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि कुछ बदमाशों ने सत्येंद्र का मोबाइल फोन छीनने के प्रयास में उसे ट्रेन से धक्का दे दिया।

क्या है पूरा मामला
सत्येंद्र विश्वकर्मा कर्नाटक में नौकरी करते थे और शादी के लिए घर लौट रहे थे। रविवार को वह अपने मौसेरे भाई कुंदन के साथ ट्रेन में सवार हुए। आरोप है कि मंगलवार को ट्रेन में कुछ बदमाशों ने सत्येंद्र का मोबाइल छीन लिया और उसे धक्का दे दिया। कुंदन ने चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई लेकिन बदमाश फरार हो गए। परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस क्या कहती है
सीपरी बाजार थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों की मांग
सत्येंद्र के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले में ढिलाई बरत रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है। 

Also Read