बीजेपी कार्यकर्ता को पीटने पर मंत्री प्रतिभा शुक्ला वारसी ने थाना प्रभारी को मिलाया फ़ोन : बात न होने पर देर रात खुद पहुंचीं थाने और फिर......

UPT | देर रात थाने पहुंचीं कैबिनेट मंत्री प्रतिभा शुक्ला वारसी।

Dec 30, 2024 18:12

कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में एक बार फिर से दबंगों का कहर देखने को मिला है।जहा जमीनी विवाद में दबंगों ने बीजेपी के कार्यकर्ता को बंद करके पीट दिया।जिसके बाद जब इस मामले में कैबिनेट मंत्री ने बर्रा थाने के सीयूजी नंबर पर फ़ोन किया।फ़ोन नही उठने पर वह देर रात खिड थाने पहुंची और पुलिस की कार्रवाई को लेकर नाराजगी जाहिर की।सूचना पाकर पहुंचे एडीसीपी साउथ ने पीड़ित का मेडीकल कराने के साथ ही थाना प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए इसके बाद मामला शांत हुआ।

Kanpur News : कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में एक बार फिर से दबंगों का कहर देखने को मिला है। जहां जमीनी विवाद में दबंगों ने बीजेपी के कार्यकर्ता को बंद करके पीट दिया। वही पीड़ित का आरोप है की जब वह बर्रा थाने पहुंचा तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित ने इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री से बात की। उधर, जब कैबिनेट मंत्री ने बर्रा थाने के प्रभारी के सीयूजी नंबर पर 6 बार फोन किया, लेकिन थाना प्रभारी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद वह खुद थाने पहुंच गईं। मामले की जानकारी मिलते ही एडीसीपी भी पहुंचे और पीड़ित को मेडिकल कराने भेजने के साथ-साथ बर्रा थाना प्रभारी के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए हैं।

जमीनी विवाद को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता को पीटा 
बता दें कि जरौली के रहने वाले महेश तिवारी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने बताया की उनके रिश्तेदार ने प्रॉपर्टी का काम करने वाले विनोद पाल से प्लॉट खरीदा था। बाद में पता चला की प्लॉट अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति का है तो उसे बेच दिया। रिश्तेदार को न्यायालय से समन प्राप्त हुआ। शिकायत करने पर महेश ने विनोद को फोन किया।जिसके बाद विनोद ने अपने गेस्ट हाउस बुलाकर साथियों के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान महेश कर सिर फट गया। महेश अपने बेटे के साथ थाने पहुंचे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वह ने इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रतिभा शुक्ला वारसी से बात की। 

कैबिनेट मंत्री खुद पहुंचीं थाने 
मंत्री के मुताबिक उनके पीआरओ ने बर्रा थाना प्रभारी के सीयूजी नंबर पर 6 फोन किए लेकिन फोन नहीं उठा। कंट्रोल रूम में सूचना देने के साथ ही उनके पति अनिल शुक्ल वारसी ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से की। इसके बाद रात में वह खुद थाने पहुंच गईं। कैबिनेट मंत्री के पति अनिल शुक्ल वारसी ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कानपुर नगर की पुलिस व्यवस्था काफी ध्वस्त है।पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से सपा शासन काल में पुलिस अपराधियों से मिलकर काम करती थी उसी तरह इस शासन काल में काम हो रहा है। मेरी पुलिस अधिकारियों से अपील है की ऐसे जो भी लापरवाह पुलिस कर्मी हैं इनको थाने से हटा दिया जाए।

एडीसीपी साउथ ने दी जानकारी 
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया की पीड़ित पक्ष का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।साथ ही बर्रा थाना प्रभारी के खिलाफ एसीपी को जांच सौंपी गई है।

Also Read