एक ऑटो चालक अपने अपमान की व्यथा बताने डीएम साहब के पास पहुंचा तो उसके भावुकता को देख जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उसे 26 जनवरी को कलेक्ट्रेट में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित कर दिया।
Jan 25, 2025 13:17
एक ऑटो चालक अपने अपमान की व्यथा बताने डीएम साहब के पास पहुंचा तो उसके भावुकता को देख जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उसे 26 जनवरी को कलेक्ट्रेट में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित कर दिया।
Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा एक युवक अपनी बेज्जती के बदले इच्छा मृत्यु की मांग करने डीएम के पास पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई।जिसके बाद कानपुर डीएम ने उसकी शिकायत को सुनते हुए पहले तो पुलिस कमिश्नर से बात करके मामले पर बात की। फिर 26 जनवरी को पीड़ित को ही मुख्य अतिथि बना दिया।जिसके बाद डीएम के इस फैसले को सुनकर सब हैरान हो गए।वही पीड़ित को एसीएम द्वारा झंडा रोहण के लिए आमंत्रण पत्र भेजने की भी तैशुरू शुरू कर दी गई।
ट्रैफिक प्रभारी ने ऑटो चालक से की थी अभद्रता
बता दे की शुक्रवार को जनसुवाई चल रही थी। डीएम के सामने एक एक कर फरियादी अपनी शिकायतें बता रहें थे।तभी हनुमंतबिहार के रहने वाले विश्व हिंदू परिषद के पूर्व खंड अध्यक्ष व पीड़ित ऑटो चालक राकेश कुमार सैनी कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पास पहुंचा और प्रार्थना पत्र देकर इच्छा मृत्यु की मांग करने लगा।उसने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन फूल बाग स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए। डीएम के पूछने पर उसने रोते हुए पूरी पीड़ा बताई और कहां की 30 दिसंबर को नौबस्ता चौराहे के पास कुछ ई रिक्शा चालक सवारी के चक्करमें खड़े थे। इसकी वजह से जाम लग रहा था। मैंने कई बार हार्न बजाया और आवाज देकर ई रिक्शा चलकों को हटने के लिए कहा।मगर एक भी रिक्शा चालक नहीं हटा।उसी समय ट्रैफिक प्रभारी ईश्वर सिंह आए और ऑटो में जोरदार डंडा मारा।गाड़ी में लगे परदे डंडे से फाड़ने लगे।जब राकेश ने बताया की साहब मेरी ऑटो के आगे ई रिक्शा खड़ा किए है।हॉर्न देने पर भी नही हट रहे हैं।मैं क्या करूं।इतना कहते ही ट्रैफिक प्रभारी भड़क गए और गाली गलौज व धक्का मुक्की करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बीच सड़क में अपमानित करने लगे।जिसके बाद 31 दिसंबर को इसकी शिकायत कमिश्नर से की है।मामले की जांच एडीसीपी अर्चना सिंह कर रही है।
ऑटो चालक को भेजा गया विशेष निमंत्रण पत्र
जिसके बाद डीएम ने कहा कि मामले की जांच निष्पक्ष चल रही है।तो ऑटो चालक ने कहा कि एडीसीपी ठीक से जांच कर रही है पर वह पुलिस के दुर्व्यवहार से इतना अधिक अपमानित है कि वह जीना नहीं चाहता है। डीएम ने ऑटो चालक को समझाया। कहा जिंदगी में ऐसे पल आते है,जब समझदारी दिखाते हुए आगे बढ़ना होता है। डीएम ने उचित करवाई का आश्वासन देने के साथ ऑटो चालक के दर्द को समझा और उसे वापस घर भेजा। डीएम ने कहा कि उसके अपमान के पल को तो खत्म नहीं कर सकता,लेकिन तुम मेरे साथ गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट में झंडा रोहण के दौरान रहोगे।इसके बाद राकेश के लिए विशेष निमंत्रण पत्र भी भेजा गया है।