उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस पर मिलेगा आज विशेष सम्मान: डीसीपी पूर्वी समेत ये पुलिस कर्मी होंगे सम्मानित....

UPT | डीसीपी पूर्वी और सीएफओ की फ़ोटो

Jan 26, 2025 06:35

गणतंत्र दिवस पर आज रविवार को कानपुर कमिश्नरेट के दस पुलिसकर्मियों सहित डीसीपी ईस्ट को उत्कृष्ट कार्य करने पर विशेष सम्मान दिया जायेगा।प्रदेश के डीजीपी ने डीसीपी पूर्वी,थाना प्रभारी पनकी,सर्विलांस सेल में तैनात हेड कांस्टेबल को गोल्ड मेडल व इसके साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों को सिल्वर मेडल से सम्मानित करने की सूची जारी की है।

Kanpur News: गणतंत्र दिवस पर आज रविवार को कानपुर कमिश्नरेट के दस पुलिसकर्मियों सहित डीसीपी ईस्ट को उत्कृष्ट कार्य करने पर विशेष सम्मान दिया जायेगा।प्रदेश के डीजीपी ने डीसीपी पूर्वी,थाना प्रभारी पनकी,सर्विलांस सेल में तैनात हेड कांस्टेबल को गोल्ड मेडल व इसके साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों को सिल्वर मेडल से सम्मानित करने की सूची जारी की है।वही सीएफओ व 5 पुलिस कर्मियों को वीरता पदक से नवाजा जाएगा।

डीसीपी पूर्वी को गोल्ड मेडल से किया जाएगा सम्मानित

बता दें कि आज गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी जिलों के उन पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने की सूची बनाई है।जिसने अपने जिलें में सबसे उत्कृष्ट कार्य किए है।वही कानपुर में भी डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सहित 10 पुलिस कर्मियों को विशेष सम्मान दिया जायेगा।डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह जिन्होंने करीब 6 महीने पहले नजूल और शहरियों की जमीन पर कब्जा और वसूली करने के आरोपी अवनीश दीक्षित और उसके गैंग के शातिरों समेत अन्य अपराधियों पर कार्रवाई की।इनको गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा।

इन पुलिस कर्मियों का भी होगा सम्मान

इसके अलावा पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह जिन्होंने थाना पनकी में 11 महीनो की तैनाती के दौरान 10 शातिरों को मुठभेड़ में लंगड़ा करके जेल भेजा।हाल में कचहरी से पुलिस अभिरक्षा से भागे शातिर आरिफ उर्फ माठा को चंद घंटों में मुठभेड़ दबोचाइसके अलावा सर्विलांस सेल के हेड कांस्टेबल रामजस को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा।सात अन्य पुलिस कर्मियों को सिल्वर मेडल मिलेगा।मुख्य शमन अधिकारी दीपक शर्मा व पांच पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति की तरफ से वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा।मुख्य शमन अधिकारी दीपक शर्मा ने चमनगंज स्थित अपना पैलेस अपार्टमेंट के बेसमेंट में बने जूते के गोदाम में 15 जनवरी 2024 को आग लग गई थी।जिसके बाद आग में फंसे चौथी मंजिल से 25 लोगो को अपनी टीम के साथ मिलकर लेडर मशीन की मदद से बाहर निकाला था साथ ही आसपास की इमारतों से भी 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था।इस सराहनीय कार्य के लिए सीएफओ व उनकी टीम को वीरता पुरस्कार दिए जाएगा।गणतंत्र दिवस पर इन सभी को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार मेडल देकर सम्मानित करेंगे।

Also Read