इटावा में मरणासन्न हालत में चार सारसों का मिलना न केवल प्रकृति के प्रति लापरवाही को दर्शाता है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि शिकारी अब भी ऐसे अद्भुत पक्षियों को निशाना बना रहे हैं। सारस भारत का सबसे ऊंचा उड़ने वाला पक्षी है और यह उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी भी है।