Kanpur News: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने देर रात जूही थानें का किया घेराव,जानें क्या रही पूरी वजह.....

UPT | थाने का घेराव कड़ते बजरंग दल के कार्यकर्ता

Jan 27, 2025 06:23

कानपुर में एक बाद फिर से बजरंग दल के कार्यकर्ताओंका का हंगामा देखने को मिला है। जहा थाना जूही के अंतर्गत एक मुस्लिम युवक द्वारा दूसरे धर्म की युवती भगा ले जाने का आरोप लगाकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने का देर रात घेराव कर दिया और सभी कार्यकर्ता धरने में बैठ गए।

Kanpur News: कानपुर में एक बाद फिर से बजरंग दल के कार्यकर्ताओंका का हंगामा देखने को मिला है। जहा थाना जूही के अंतर्गत एक मुस्लिम युवक द्वारा दूसरे धर्म की युवती भगा ले जाने का आरोप लगाकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने का देर रात घेराव कर दिया और सभी कार्यकर्ता धरने में बैठ गए।जिसके बाद पुलिस द्वारा जब कार्रवाई का आश्वासन दिया गया तब जाकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन खत्म किया।

बजरंग दल के कार्यकर्तओं ने थाने का किया घेराव

मिली जानकारी के अनुसार जूही थाना अंतर्गत परमपुरवा की रहने वाली 19 साल की युवती शनिवार को घर से लापता हो गई।परिजनों ने बहुत खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी,लेकिन थोड़ी देर बाद जब परिजनों को पता चला कि उनकी बेटी गायब नहीं हुई बल्कि मोहल्ले में ही रहने वाला सलमान शनिवार की रात को बहला फुसला कर ले गया है।जिसके बाद युवती के परिजनों ने जूही थाने में आरोपी सलमान के खिलाफ तहरीर दी।परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।उधर परिजनों को लगा कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में व्यस्त है।वही जब इसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली तो उन्होंने थाने पहुंचकर घेराव करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

पुलिस ने 24 घंटे की मांगी मौहलत

एसीपी बाबू पुरवा और थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी युवक और युवती की तलाश की जा रही है।सर्विलांस टीम को भी मामले की जांच में लगाया गया है।दोनो की कॉल डिटेल मंगाई है।जल्द ही लापता लड़की को बरामद किया जाएगा।पुलिस ने 24 घंटे की मोहलत मांगी है।हालांकि अब मामला शांत हो गया है।साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी अब वापस चले गए है अब किसी तरह का कोई हंगामा नही है।

Also Read