Kanpur Dehat News: दूसरी शादी के बाद रिटायर फौजी पिता ने नहीं दिया प्यार... अपमानित करने पर कर दी सौतेले भाई-पिता की हत्या

UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Jan 25, 2025 09:22

कानपुर देहात में रिटायर्ड फौजी पिता द्वारा दूसरी शादी के बाद अपने बेटे को अनदेखा करने और अपमानित करने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई। इससे नाराज होकर बेटे ने अपने सौतेले भाई और पिता की हत्या कर दी।

Kanpur Dehat News: यूपी के कानपुर देहात पुलिस ने डबल मर्डर में चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिटायर फौजी और उसके सौतेले बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी पहली पत्नी के बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी बेटे ने बताया कि दूसरी शादी के बाद पिता का प्यार नहीं मिलने और सार्वजनिक स्थान पर अपमानित करने पर हत्या कर दी। पुलिस इस मामले में पहली पत्नी और बहु की तलाश कर रही है।

डेरापुर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार और अपराध निरीक्षक धीरेंद्र की टीम ने गुरुवार रात मुंगीसापुर ओवरब्रिज पर घेराबंदी कर मवई मुक्ता निवासी बॉबी उर्फ पुष्पराज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मवई मुक्त सरकारी नलकूप के पास सरसों के खेत से हत्या में इस्तेमाल किया गया शीशम का डंडा बरामद किया।

09 साल पहले की थी दूसरी शादी 
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले पिता सिद्धनाथ (62) बहुत प्यार और स्नेह करते थे। करीब 09 साल पहले उन्होंने नन्ही देवी के साथ दूसरी शादी कर ली। इसके बाद मुझे प्यार और स्नेह देने की जगह नन्ही देवी के दोनों बेटों अमित उर्फ वीरू (30) व राहुल को देने लगे। बात करने की कोशिश करने पर सार्वजनिक स्थान पर अपमानित करने लगते थे। 

सबके सामने किया अपमानित 
हत्यारोपी बॉबी ने बताया कि बीते 19 जनवरी को पत्नी रंजना, मां रानी देवी के साथ अपने ससुर रामपाल के यहां बरौर थाना क्षेत्र स्थित बेड़ामऊ गया था। शाम के वक्त पिता सौतेले बेटे वीरू के साथ पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि वहां पर पिता ने सभी के सामने उसे अपमानित किया था। जिसकी वजह से पिता के खिलाफ आक्रोश था। 

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम 
गांव आकर बृजेंद्र शुक्ला के घर के पास शराब के नशे में पिता और सौतेले भाई के सिर पर डंडे से कई वार कर दिए। इसके बाद मौके से फरार हो गए थे। बीते 19 जनवरी को सिद्धनाथ और उनका सौतेला बेटा खून से लथपथ हालत में मिले थे। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले जहां डॉक्टरों ने सिद्धनाथ को मृत घोषित कर दिया था। वहीं, कानपुर के निजीअस्पताल में 20 जनवरी को वीरू ने भी दम तोड़ दिया था।

Also Read