Kanpur News: तीसरे शाही स्नान को लेकर संगम तट पर जुटेगी श्रद्धालुओं की भीड़, श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रेलवे ने किए विशेष इंताजम

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 25, 2025 07:17

महाकुंभ के तीसरे शाही स्नान को लेकर करोड़ों श्रद्धालु संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाएंगे।महाकुंभ पर विभिन्न प्रदेशों से करोड़ों श्रद्धालु के पहुंचने की उम्मीद है।वही इस दौरान किसी को महाकुंभ मेले में जाने के लिए कोई समस्या ना हो इसको लेकर रेलवे विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है।

Kanpur News: महाकुंभ के तीसरे शाही स्नान को लेकर करोड़ों श्रद्धालु संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाएंगे।महाकुंभ पर विभिन्न प्रदेशों से करोड़ों श्रद्धालु के पहुंचने की उम्मीद है।वही इस दौरान किसी को महाकुंभ मेले में जाने के लिए कोई समस्या ना हो इसको लेकर रेलवे विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है।महाकुंभ ने श्रद्धालु को भेजने के लिए रेलवे बाबूपुरवा स्थित न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में 81 मेमू रैक फिट किए है।प्रत्येक रैक की क्षमता में 2 से ढाई गुना बढ़ोतरी की गई हैं। यहां तैयार किए गए सभी रैक एक जोन के नहीं बल्कि अन्य जोन के है।

81मेमू रैक किये जा रहे है फिट

एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ की के तीसरे शाही स्नान पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचेंगे।माना जा रहा है कि पहले और दूसरे शाही स्नान से ज्यादा भीड़ तीसरे शाही स्नान पर उमड़ सकती है।ऐसे में न केवल जोन के बल्कि बेंगलुरु, उड़ीसा,गुजरात और गया से भी कुछ मेमू रैक मंगवाए गए है।विभिन्न जोन से आए रैक 10 से 12 कोच के हैं। इन्हें 20 कोच में बदलने के लिए न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में भेजा गया है।तीसरे शाही स्नान से पहले सभी रैक प्रयागराज और उसके आसपास के स्टेशनों पर खड़े किए जायेंगे।इन्हे रिंग रेल के रूप में चलाया जाएगा।शाही स्नान के बाद भीड़ के वापसी के भी समुचित इंतजाम किए गए है। न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में 81 मेमू रैक फिट किए जा रहे है।जिनमे से 71 प्रयागराज को रवाना किए जायेंगे। शेष 10 रैक सेंट्रल स्टेशन और गोविंदपुरी के आसपास तैनात रहेंगे।जरूर पड़ने पर इन्ही रैक से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को प्रयागराज भेजा जाएगा।

वापसी के लिए भी है पर्यापत इंतजाम

कानपुर सेंट्रल के एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि तीसरे शाही स्नान के लिए पहले ही विषेश ट्रेनें चलाई जा रही है।भीड़ बढ़ती है तो अविलंब मेमू रैक से रवाना किया जायेगा।सेंट्रल से प्रयागराज भेजने के साथ ही प्रायगराज से वापसी के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे है।

Also Read