Kanpur News: प्रेमी के साथ दादी हुई फरार,परिजनों ने कही अब ये बात....

UPT | थाना बजरिया

Jan 26, 2025 18:10

यूपी के कानपुर जिले के बजरिया थाना क्षेत्र से एक चौका देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहा एक दादी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो हड़कंप मच गया।परिजनों ने बहुत ढूंढने की कोशिश की मगर कोई जानकारी नहीं हुई।

Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले के बजरिया थाना क्षेत्र से एक चौका देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहा एक दादी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो हड़कंप मच गया।परिजनों ने बहुत ढूंढने की कोशिश की मगर कोई जानकारी नहीं हुई।जिसके बाद परिजनों ने बजरिया थाने में शिकायत की है।वही परिजनों ने इस घटना को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की है।

प्रेमी के साथ दादी हुई फरार

बता दें कि पी रोड में एक परिवार में मां और पत्नी के अलावा तीन बच्चे रहते है।एक बेटे का बेटा भी है।जो फूल का कारोबार भी करते है।फूल कारोबारी की मां ( सास) ने बताया की उनकी बहू अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई,जब मामले की जानकारी हुई तो सभी घर वालो ने उनको ढूंढने का काफी प्रयास किया मगर कोई जानकारी नहीं हो सकी।उन्होंने फोन पर भी संपर्क करने का भी प्रयास किया लेकिन बात नहीं हो सकी।जिसके बाद अब उन्होंने इसकी शिकायत थाना बजरिया में दर्ज कराई है।

पुलिस ने नही कि कोई कार्रवाई

वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी कई 8 साल पहले बहु आंसूनम के लड़के के साथ भागी थी फिर कुछ समय बाद वह घर आ गई थी मेरे भैया के एक बेटा भी है अब मन अमित नाम के लड़के के साथ फरार हुई है।मां को अपना परिवार भी नही दिखता हैं अगर उनको यही सब करना है तो उनको तलाक ले लेना चाहिए।इस फैसले से पूरे परिवार को सुकून भी मिलेगा।बेटे ने आरोप लगाया की मां अक्सर पिता के साथ मारपीट करती है।अक्सर पिता से कहती है कि वो उन्हें छोड़ दे।अब वह दादी भी बन चुकी हैं।तब भी उनकी हरकत में कोई सुधार नहीं है।हम लोगो ने बजरिया थाने में तहरीर दी है।लेकिन पति पत्नी का मामला बोलकर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

Also Read