Farrukhabad News: हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने जेलर पर दर्ज कराया मुकदमा... कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

UPT | जिला जेल

Jan 25, 2025 13:59

फर्रुखाबाद में एक हिस्ट्रीशीटर कैदी ने जेलर पर मारपीट का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर जेलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

Farrukhabad News: यूपी के फर्रुखाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जानलेवा हमले के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर जेल में सजा काट रहा है। हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने न्यायलय के आदेश पर जेलर के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हिस्ट्रीशीटर ने जिला जेल के जेलर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के राजीव नगर निवासी विकास सक्सेना ने स्पेशल जज डकैती न्यायलय के आदेश पर जिला जेल के जेलर गिरीशचंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। विकास सक्सेना का कहना है कि उसके घर में कोई नहीं है। उसके पास इतने रूपए नहीं हैं कि अपने मुक़दमों की पैरवी किसी अच्छे अधिवक्ता से करा सके। 

मोबाइल रखने के जुर्म में फंसाने की धमकी 
जेलर पर आरोप लगाया है कि गिरीशचंद्र ने मुझसे 50 हजार रूपए की मांग की है। मैंने कहा कि मेरे घर में कोई नहीं है, 2021 से जिला कारागार में बंद हूं। रूपए कहां से दूं। इस बात पर जेलर ने मुझे धमकी दी कि यदि रूपए नहीं दोगे तो तुम्हे मोबाइल रखने के मामले में फंसा दूंगा। जिसमें पांच साल की सजा और एक लाख का जुर्माना लगेगा। 

कार्यालय में की मारपीट 
हिस्ट्रीशीटर का आरोप है कि कार्यालय में बुलाकर मुझे गालियां दीं, और लाठी डंडो से पीटा। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। जब जेलर की शिकायत करने की बात कही तो गिरीशचंद्र ने कहा कि मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा। जेल में ही हत्या कराने की धमकी दी। कोतवाल सत्य प्रकाश ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर जिला जेलर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Also Read