Kanpur News: 76 वें गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट में फहराया गया तिरंगा, मुख्य अतिथि के तौर पर ये रहे मौजूद......

UPT | गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट में मौजूद सभी अतिथिगण

Jan 26, 2025 12:02

76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजा रोहण किया। बीते दिनों जनता दर्शन में शिकायत दर्ज कराने आये ऑटो चालक को डीएम ने मुख्य अतिथि भी बनाया था।जिसके बाद आज जिलाधिकारी और ऑटो चालक ने ध्वजारोहण किया।

Kanpur News: 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजा रोहण किया। बीते दिनों जनता दर्शन में शिकायत दर्ज कराने आये ऑटो चालक को डीएम ने मुख्य अतिथि भी बनाया था।जिसके बाद आज जिलाधिकारी और ऑटो चालक ने ध्वजारोहण किया।इसके बाद कलेक्ट्रेट में मौजूद सभी ने राष्ट्रगान गाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कानपुर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को सम्मनित किया, इसके साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दीं।

ऑटो चालक के परिवार को किया सम्मानित

इस अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ऑटो चालक राकेश कुमार सोनी को गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि बनाने के साथ-साथ उनके परिजनों को भी सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें नरसी मेहता के भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिये, जो पीड़ परायी जाणे रे, पर दुःखे उपकार करे तो ये, मन अभियान न आणे रे” को अपने मन वचन व कर्म में आत्मसात करना चाहिये। भारत में आज रूल ऑफ ला हैं, एक मजबूत संविधान हैं, जिसमें सबको बराबर के अधिकार दिये गये हैं। आजादी की लड़ाई में जान न्योछावर करने वाले वीर सेनानियों व उनके परिजनों को मैं हाथ जोड़कर नमन करता हूँ। हम सब मिल कर संकल्प लेते हैं की भारत की एकता व अखंडता व बन्धुत्व को अक्षुण्ण बनाये रखेंगे। अन्त में मैं अपनी टीम के साथियों, समस्त कानपुर नगर वासियों व स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के परिजनों नमन करता हूँ।

पुलिस लाइन की परेड में कि शिरकत

इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगो को भारतीय गणतंत्र का संकल्प दिलाया जिसके अन्तर्गत “हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं”। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन की परेड में शिरकत किया।

Also Read