वंदे भारत एक्सप्रेस में चढ़ना पड़ा महंगा : कानपुर से दिल्ली पहुंचे यात्री को भरना पड़ा जुर्माना, जानें क्या था मामला 

UPT | Vande Bharat Express

Nov 09, 2024 21:26

राम विलास यादव ट्रेन के अंदर पहुंचने के बाद लोको पॉयलट के केबिन तक पहुंचे, जहां उन्होंने ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन का दरवाजा बंद हो चुका था। चेकिंग स्टाफ ने इस दौरान उन्हें पकड़ा और 2870 रुपये का जुर्माना लगाया....

Kanpur News : कानपुर में शुक्रवार (8 नवम्बर) को एक अजीब वाकया हुआ जब एक यात्री वंदे भारत एक्सप्रेस में चढ़ने के बाद ट्रेन के दिल्ली तक पहुंचने के बाद 2870 रुपये का जुर्माना भुगतने को मजबूर हो गया। दरअसल कानपुर के राम विलास यादव अपने पुत्र को 22415 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठाने के लिए सी-6 चेयर कार कोच में चढ़ गए। ट्रेन के दरवाजे बंद होते ही वह बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इससे पहले ही ट्रेन चल पड़ी। 

दरवाजा बंद होने के बाद ट्रेन में चढ़ने की कीमत 
राम विलास यादव ट्रेन के अंदर पहुंचने के बाद लोको पॉयलट के केबिन तक पहुंचे, जहां उन्होंने ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन का दरवाजा बंद हो चुका था। चेकिंग स्टाफ ने इस दौरान उन्हें पकड़ा और 2870 रुपये का जुर्माना लगाया। 



प्रशासन की नई एडवाइजरी
इस वाकये के बाद एनसीआर प्रशासन ने यात्रियों को आगाह करने के लिए एक बार फिर से एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि ट्रेन के दरवाजे बंद होते ही उसमें चढ़ने की कोशिश न करें, वरना जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।

Also Read