इटावा में शादी का सूट पहनकर लोहे की जंजीर से युवक ने लगाई फांसी : एक महीने पहले हुई पत्नी की मौत से था आहत

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Dec 24, 2024 17:47

इटावा में एक युवक ने शादी का सूट पहनकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी की मौत से आहत था, जो करीब एक महीने पहले हुई थी। युवक ने यह कदम मानसिक तनाव और अकेलेपन के कारण उठाया।

Short Highlights
  • शादी का सूट पहनकर लोहे की जंजीर से लगाई फांसी
  • एक महीने पहले बीमारी से हुई थी पत्नी की मौत
  • ससुराल वालों पर मारपीट का दहेज का सामान ले जाने का आरोप
Etawah News : यूपी के इटावा से एक खौफनाक घटना सामने आई है। इटावा में एक युवक ने शादी का सूट पहनकर फांसी लगाकर जान देदी। युवक की एक साल पहले शादी हुई थी, और बीमारी की वजह से पत्नी की मौत हो गई थी। जिसकी वजह से युवक आहत था। सुसाइड की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित आजाद नगर टीला निवासी अरबाज (27) ने लोहे की जंजीर से फंदा लगाकर जान देदी। अरबाज के भाई शहवाज ने जब कमरा खोलने के प्रयास किया तो दरवाजा अंदर से बंद था। शहवाज ने बताया कि खिड़की से झांक कर देखा तो अरबाज का शव फंदे से लटक रहा था। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया।

अरबाज ट्रक की कमानी का काम करता था। पिछले साल दिसंबर महीने में अरबाज का निकाह साहिबा से हुआ था। साहिबा की बीमारी के चलते एक माह पहले मौत हो गई थी। आरोप है कि रविवार को अरबाज के ससुरालीजन आए थे। मारपीट कर दहेज का सामान ले गए। इससे आहत होकर अरबाज ने शादी का सूट पहनकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी अमित मिश्रा का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read