ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग में सीएसजेएमयू की छात्रा इप्सिता विक्रम ने मुक्केबाजी में दिलाया रजत पदक : खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए किया क्वालीफाई

UPT | ब्राउन टीशर्ट में बॉक्सिंग खिताब जीतने वाली सीएसजेएमयू की छात्रा

Dec 24, 2024 19:37

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के छात्रों ने पढ़ाई के साथ साथ अब खेल जगत में भी आल इंडिया यूनिवर्सिटी में रजत पदक जीत कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।

Kanpur News: कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के छात्रों ने पढ़ाई के साथ साथ अब खेल जगत में भी आल इंडिया यूनिवर्सिटी में रजत पदक जीत कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग B.P.Ed 1st semester कोर्स में स्पोर्ट्स कोटा से निशुल्क एडमिशन प्राप्त इप्सिता विक्रम ने गुरु कशी विश्वविद्यालय,भटिंडा  में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 81+ भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त कर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया। साथ ही इप्सिता विक्रम सीनियर महिला नेशनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य की महिला बॉक्सिंग टीम का भी प्रतिनिधित्व करेंगी।

हम आपको देंगे बेस्ट स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर एंड फैसिलिटी 
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने इप्सिता को बधाई देते कहा कि "इप्सिता विक्रम” की उपलब्धि ने उनके समर्पण को ही नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दिखाया है।  साथ ही उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए खेल नीति के तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों का विश्वविद्यालय आपका स्वागत करता है,  यूनिवर्सिटी में आइये और खेलिए हम आपको बेस्ट स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर एंड फैसिलिटी प्रदान करेंगे और उन्होंने कहा कि खेल नीति के अनुसार, हम खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, AIU आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को योग्यता के हिसाब से पुरस्कृत करेंगे। और खिलाड़ियों को नि:शुक्ल सभी प्रकार की सुविधाओं को प्रदान करेंगे। उन्होंने टीम के कोच नरेंद एवं अथक पटेल के साथ शारिरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग की नई उपलब्धियों की सराहना करते हुए बधाई दी।

Also Read