Dec 24, 2024 19:35
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/school-children-came-dressed-as-santa-to-ride-the-metro-on-christmas-eve-kanpur-metro-also-prepared-to-welcome-new-year-and-christmas-57177.html
कानपुर मेट्रो ने आज से सैंटा और नए साल के स्वागत के लिए आयोजनों की श्रृंखला का आरंभ कर दिया है। आज लिटिल एंजेल स्कूल, तिलक नगर से सैंटा की वेशभूषा में आए नन्हे बच्चों ने मेट्रो राइड का आनंद लिया। कल बुधवार को क्रिसमस के अवसर को खास बनाने और बच्चों संग खुशियां बांटने के लिए सैंटा क्लॉज भी मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे।
Kanpur News : कानपुर मेट्रो ने आज से सैंटा और नए साल के स्वागत के लिए आयोजनों की श्रृंखला का आरंभ कर दिया है। आज लिटिल एंजेल स्कूल, तिलक नगर से सैंटा की वेशभूषा में आए नन्हे बच्चों ने मेट्रो राइड का आनंद लिया। कल बुधवार को क्रिसमस के अवसर को खास बनाने और बच्चों संग खुशियां बांटने के लिए सैंटा क्लॉज भी मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे। सैंटा इस दौरान अपनी पारंपरिक पोशाक में बच्चों को टॉफियां बांटेंगे। मेट्रो द्वारा नए साल के अवसर पर आने वाले दिनों में बैंड परफॉर्मेंस, रंगोली, काव्य पाठ आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
मेट्रो की खिड़की से शहर की खूबसूरती का उठाया आनंद
क्रिसमस में सैंटा के स्वागत के लिए जहां सभी तैयारियों में व्यस्त हैं वहां कानपुर मेट्रो भी किसी से कम नहीं है। सैंटा के आगमन के दस्तक के साथ ही आयोजनों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस माह के आरंभ में मोतीझील स्टेशन पर नए साल तक चलने वाले पुस्तक मेले की शुरूआत की गई थी। आज तिलक नगर स्थित लिटिल एंजेल स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चे सैंटा की पोशाक में मोतीझील स्टेशन पहुंचे। इस दौरान मेट्रो अधिकारियों ने बच्चों को कानपुर मेट्रो की सुविधाओं, विशेषताओं, कार्यप्रणालियों और नियमों से अवगत कराया। बच्चे मेट्रो से यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित थे। उन्होंने मेट्रो की खिड़की से शहर की खूबसूरती का लुत्फ़ उठाया। यात्रा की समाप्ति पर बच्चों को कुकीज वितरित की गई।
मेट्रो राइड का भी किया जाएगा आयोजन
कानपुर मेट्रो में कल यानी क्रिसमस पर सैंटा की धूम रहेगी। सैंटा क्लॉज मेट्रो ट्रेन में यात्रियों के साथ सफर करते हुए टॉफियां बांटेंगे। इस अवसर पर बच्चों से जुड़ी एक संस्था के लिए मेट्रो राइड का आयोजन भी किया जाएगा। नए साल के स्वागत के लिए मोतीझील स्टेशन पर 28 दिसंबर को काव्य पाठ और रंगोली प्रदर्शनी व 1 जनवरी की शाम को विशेष बैंड परफॉर्मेंस का आयोजन किया जाएगा। यात्री नए साल के पहले दिन मेट्रो यात्रा के साथ-साथ बॉलीवुड गीतों की धुनों से सजी सुरमयी संध्या का आनंद भी ले सकेंगे।