Dec 24, 2024 20:51
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/route-diversion-will-be-implemented-in-the-city-tomorrow-for-mini-marathon-race-know-the-complete-route-57187.html
कानपुर शहर वासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है।शहर की यातायात पुलिस ने कल बुधवार को शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर बदलाव किया है। यह यातायात व्यवस्था में बदलाव कल शहर में होने वाले हेल्थान एक्टिविटी के अंतर्गत मिनी मैराथन दौड़ कार्यक्रम को लेकर की गई है।
Kanpur News : कानपुर शहर वासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है।शहर की यातायात पुलिस ने कल बुधवार को शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर बदलाव किया है। यह यातायात व्यवस्था में बदलाव कल शहर में होने वाले हेल्थान एक्टिविटी के अंतर्गत मिनी मैराथन दौड़ कार्यक्रम को लेकर की गई है। यह मिनी मैराथन दौड़ ग्रीन पार्क में आयोजित की जाएगी।जिसके चलते यह रूट ड्राइवर्जन किया गया है।यह रूट डायवर्सन सुबह 6:00 बजे से लागू होगा।
● सरसैया घाट की तरफ से आने वाला वाहन जिसे ग्रीन पार्क चौराहा होकर वीआईपी रोड जाना है। ऐसे वाहन डीएवी तिराहे से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन डीएवी तिराहे से बाय मुड़कर मधुबन तिराहा एमजी कॉलेज चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
● एमजी कॉलेज चौराहा से कोई भी वाहन ग्रीन पार्क की तरफ नहीं जा सकेंगे।ऐसे वाहन मधुबन तिराहा या सिल्वर्टन तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● सिल्वर्टन तिराहा से कोई भी वाहन मर्चेंट चेंबर की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन एमजी कॉलेज चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● आभा नर्सिंग होम तिराहा से कोई भी वाहन रेव 3 चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे।ऐसे वाहन राजीव पेट्रोल पंप चौराहा छ: बंगलिया चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● कंपनी बाग चौराहा से कोई भी वाहन वीआईपी रोड होकर रानी घाट रेव 3 चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन राजीव पेट्रोल पंप,आभा नर्सिंग होम छ: बंगलिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
● मैराथन दौड़ के समय सभी प्रकार के वाहन गंगा बैराज तिराहा से अटल घाट , यस कोठारी चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।
● मांधना बिठूर तिराहे की तरफ आने वाले वाहन जिसे गंगा बैराज की तरफ जाना है यस कोठारी चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन सिंहपुर तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
पार्किंग व्यवस्था
● डीएवी गैस गोदाम
● ग्रीनपार्क स्टेडियम के पीछे वाली रोड के दोनों तरफ