Dec 24, 2024 19:34
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/the-contractor-had-to-put-heavy-bricks-with-shri-ram-written-on-them-during-the-construction-of-the-drain-after-getting-the-information-the-villagers-did-this-work-57175.html
कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाली निर्माण कार्य के दौरान श्री राम लिखे ईंट लगाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। विरोध इतना हो गया कि लोगों ने नाली निर्माण का कार्य रुकवा दिया।जिसके बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना बिठूर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हो रहे नाली निर्माण कार्य के दौरान लगने वाले श्री राम लिखे ईंट को हटवाकर लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत करा दिया।
Kanpur News : कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाली निर्माण कार्य के दौरान श्री राम लिखे ईंट लगाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। विरोध इतना हो गया की लोगों ने नाली निर्माण का कार्य रुकवा दिया। जिसके बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना बिठूर पुलिस को दी। वही हंगामा बढ़ता देख ग्राम प्रधान को भी बुलाया गया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया। वही नाली में लिखे जय श्री राम के ईंट थे उनको तत्काल नाली से हटवा दिया गया।
नाली निर्माण के दौरान जय श्री राम लिखी ईंट लगाने को लेकर ग्रामीणों में किया हंगामा
बता दें कि बिठूर के डंबरपुरवा गांव में नाली का निर्माण कार्य होना था। जो ग्राम प्रधान के माध्यम से कराया जाना भी शुरू किया गया था। सोमवार की रात को नाली का निर्माण कार्य हो रहा था तभी ग्रामीणों की नजर नाली निर्माण के दौरान लग रही ईंट पर पड़ी तो उसमे श्री राम लिखा हुआ था। जिसके बाद ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि जिस नाली से गंदा व सीवर का पानी निकलता है, उसमें श्री राम लिखी ईंट लगने पर लोगों की भावनाएं आहत होती है। इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने काम कर रहे ठेकेदार और कर्मचारियों को रोक दिया और जय श्री राम का नारा लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। वही हंगामा बढ़ता देख ठेकेदार मिस्त्री और लेवर मौके से भाग गए। उधर हंगामें को सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान और बिठूर थाने की पुलिस टीम भी पहुंच गई और लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
बिठूर थाना प्रभारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि हंगामे के दौरान ग्राम प्रधान को मौके पर बुलाकर पूछताछ की गई थी। उन्होंने कहा कि नाली बनवाने के लिए उन्होंने ब्रिक फील्ड को ऑर्डर दिया था। अब उसे ईंट पर क्या नाम अंकित होकर आएगा इसका उन्हें आभास नहीं था। पुलिस ने उन्हें तत्काल नाली से ईंट हटवाने के लिए कहा। जिस पर ग्राम प्रधान मान गईं और उन्होंने तत्काल वहा से ईंट हटवा दी। जिसके बाद मामला शांत हो गया। थाना प्रभारी के मुताबिक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।